अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/मारकुंडी । चुर्क गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा नगर पंचायत के नगरवासियों ने अधिशासी अधिकारी पर गुरमा नगर पंचायत के साथ सौतेला व्यवहार विकास कार्यों से लेकर हर स्तर के कार्य योजनाओं में नगरवासियों ने विरोध किया है।
उक्त सम्बन्ध में परमहंस सिंह, चन्दन सिंह, विश्व हिन्दू जागरण परिषद जिला महामंत्री, अशोक कुमार, सत्यम, सुरेन्द्र, भरत गुप्ता, विजय गौड़, सोनू, सुरज इत्यादि लोगों ने बताया कि गुरमा में वार्ड 2 हमेशा उपेक्षा का शिकार रहा वहीं वार्ड 9 का सभासद सुर्खियों में रहते हैं नपाध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी के अधिक नजदीकी होने के कारण वार्ड 2 सबसे अधिक उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। इसी क्रम में चंदन सिंह ने आगे बताया कि दो दिन पूर्व स्वच्छता अभियान के तहत गुरमा में वार्ड 2 और वार्ड 9 में 10 -10 डस्बीन जगह चिन्हित करना था। लेकिन अधिशासी अधिकारी और वार्ड 9 सभासद के मिलीभगत से सभासद अपने चहेते के लोगों के 20 डस्बीन वितरण करवा दिया गया। जब कि इसकी जानकारी वार्ड सभासद को तक नहीं दी गई। तमाम अनियमितताओं के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना दलालों के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी के सम्बन्ध में परमहंस सिंह ने बताया कि एक ही आवास पर नाम बदलकर चार से पांच आवास आ गये हैं। जिसका छत नहीं उसका भी सभी किस्त पूरा आ गया है। जिसकी पूरी जानकारी लिखित सूचना देने के पश्चात भी आज तक कोई कार्रवाही नहीं की गई।
उक्त सम्बन्ध में नगर अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार से जानकारी चाही तो फोन जाने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई।
जिससे गुरमा नगरवासियों में जबरदस्त विरोध जताया है।
Also read