क्रिप्टोकरेन्सी से सवा करोड़ की ठगी करने वाला ठग पकड़ा

0
73

 

अवधनामा संवाददाता

फर्जी जिगेन्टिक बेवसाइड से करता था साइबर क्राइम

ललिपुर। फर्जी जिगेन्टिक बेवसाइड से साइबर क्राइम करते हुये क्रिप्टोकरेन्सी से सवा करोड़ की ठगी करने वाले शातिर बदमाश को पकडऩे में पुलिस ने सफलता हांसिल की है। एएसपी गिरजेश कुमार ने बताया कि एसपी निखिल पाठक के निर्देशन में साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत शातिर साइबर अपराधी को हिरासत में लिया है। पकड़े गये बदमाश का नाम जनपद आगरा के थाना जगदीशपुरा के तुलसी स्काई सिटी के फ्लैट संख्या 608 निवासी नरेन्द्र सिंह पुत्र स्व.लक्ष्मन सिंह बताया गया है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त नरेन्द्र सिंह उपरोक्त द्वारा फर्जी जिगेन्टिक बेव बेवसाइट के माध्यम से चिट फंड बिजनेस क्रिप्टोकरेन्सी (इथीरियम) के नाम पर बिजनेस प्लान में जनपद ललितपुर में लगभग 2500 लोगों को जोड़कर फर्जी यूजर आईडी व पासवर्ड प्रदान कर लगभग 01 करोड़ 25 लाख रुपये ऑफलाइन, ऑनलाइन लेकर, जमा करवाकर अपने साथी सत्यप्रकाश दांगी, सुकान्ता दत्ता, स्वरुप दत्ता के साथ मिलकर साइबर ठगी कर अमानत में खयानत कर लेता था। पकड़े गये साइबर बदमाश के खिलाफ पूर्व में भी धोखाधड़ी जैसे कई मामले दर्ज हैं। बदमाश के पास से एक मोबाइल फोन व चार हजार रुपये नकद बरामद किये गये हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here