ऐतिहासिक होने जा रहा है इस साल का तीन दिवसीय श्याम महोत्सव

0
123

खाटू नरेश श्री श्याम बाबा के जन्मोत्सव का 46 वां आयोजन रायगढ़ के संजय कॉम्प्लेक्स स्थित श्याम मंदिर में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा। हर वर्ष कार्तिक मास के एकादशी तिथी को श्याम बाबा का जन्मोत्सव मनाये जाने की परंपरा है। इस साल आगामी 11 से 13 नवंबर तक तीन दिवसीय श्री श्याम महोत्सव का ऐतिहासिक आयोजन श्याम मंडल द्वारा किया जा रहा है। रविवार की शाम एक औपचारिक पत्रकार वार्ता के दौरान श्री श्याम मंडल के निर्वाचित अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल ने जानकारी देते हुए विस्तार से बताया कि पिछले सालों की परंपरा के अनुरुप इस बार भी कार्तिक शुक्ल एकादशी के शुभ अवसर पर श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ, भव्य निशान यात्रा और भजनों की सेवा के जरिए श्री श्याम गुणगान का आयोजन है।

इस कार्यक्रम में आगामी 9 एवं 10 नवंबर को श्री श्याम नाम की मेंहदी, 10 नवम्बर को बाबा श्री श्याम की श्रृंगार माला प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ है। जिसमें श्याम प्रेमियों द्वारा अपने घर से बड़ी ख़ूबसूरत और कलात्मक मालाएं बनाकर लाई गईं। जिसमे प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए चयनित मालाएं बाबा को उत्सव के दौरान पहनाई जायेंगी। वहीं बाक़ी प्रतिभागियों के हाथों बनी मालाएं एकादशी के दिन बाबा को पहनायी जायेंगी। साथ ही प्रतियोगिता के विजेताओं को विशेष उपहार भेंटकर सम्मानित भी किया जाएगा।

श्री श्याम मंडल के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल ने यह भी बताया कि 11 से 13 नवंबर तक श्री श्याम संकीर्तन का भव्य आयोजन होगा। 11 नवंबर दशमी तिथि को दोपहर दो बजे से श्याम बाबा की मर्ज़ी तक संगीतमय श्री श्याम अखंड पाठ महाराष्ट्र से पधारे कलाकार डब्बू शर्मा और नेतल शर्मा की मौजूदगी में होगा। 12 नवंबर को एकादशी तिथि पर सुबह 9 बजे गांधीगंज स्थित श्रीराम मंदिर से भव्य निशान शोभायात्रा निकाली जायेगी। इस साल लगभग 1100 निशान बाबा को अर्पित किये जायेंगे, 12 तारीख़ को ही शाम सात बजे से श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन देश के सुप्रसिद्ध भजन प्रवाहक सुश्री शिखा भार्गव दिल्ली, मयुर रस्तोगी दिल्ली, रोहित (जिम्मी) शर्मा कोलकाता की विशेष उपस्थिति में होगा। इसी तरह आगामी 13 नवंबर बारस यानि द्वादशी तिथी को सवामनी प्रसाद सुबह 10 बजे से श्री श्याम मंदिर में लगाया जावेगा।इस साल 51 सवामनी बाबा को अर्पित होंगे।शाम सात बजे से भजनों के जरिए श्री श्याम गुणगान संध्या का भव्य आयोजन देश के सुप्रसिद्ध भजन प्रवाहक रवि बेरीवाल कोलकाता, आदर्श दधीच कटिहार की विशेष उपस्थिति में होगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here