डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। तहसील क्षेत्र के ग्राम हल्लौर स्थित ईदगाह को बस्ती-ढेबरुआ मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली सड़क निर्माण की कवायद तेज हो गई है। जिलाधिकारी के निर्देश पर रविवार को तहसीलदार डुमरियागंज रवि कुमार यादव ने मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया और सड़क मार्ग की पैमाइश की। इस प्रक्रिया से ग्रामीणों में खुशी की लहर देखी जा रही है।
समाजसेवी कसीम रिज़वी की पहल पर इस महत्वपूर्ण सड़क निर्माण का रास्ता साफ होता दिख रहा है। दरअसल, कसीम रिज़वी ने जनहित को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी को एक पत्र लिखकर ईदगाह से मुख्य मार्ग तक सड़क संपर्क स्थापित करने की मांग की थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी डॉक्टर राजा गणपति आर ने तत्काल संज्ञान लिया और तहसीलदार डुमरियागंज को निर्देशित किया कि वे स्थल का निरीक्षण कर पैमाइश करें। तहसीलदार रवि कुमार यादव ने रविवार को टीम के साथ हल्लौर गांव पहुंचकर प्रस्तावित सड़क मार्ग का बारीकी से निरीक्षण किया और आवश्यक पैमाइश की। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से भी बातचीत कर उनकी राय जानी। मिली जानकारी के अनुसार, यह प्रस्तावित सड़क मनरेगा योजना के अंतर्गत निर्मित की जाएगी। इस सड़क के बनने से ईदगाह तक पहुंचने में क्षेत्र के नागरिकों को काफी सुविधा होगी और लंबे समय से चली आ रही उनकी मांग पूरी हो सकेगी।