Wednesday, August 27, 2025
spot_img
HomeItawaसिण्डौस की टीम ने बुआपुर की टीम को 35-14 के अंतर से...

सिण्डौस की टीम ने बुआपुर की टीम को 35-14 के अंतर से फाइनल में विजय प्राप्त की

इटावा। जनपदीय बास्केटबॉल एवं थंगता मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज सिन्डौस के तत्वाधान में दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित हुआ।प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर मुकेश कुमार यादव एवं विशिष्ट अतिथि चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर उमेश यादव का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार दीक्षित ने पटका,बैज अलंकरण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर जनपद के क्रीड़ा सचिव एव विद्यालय के शिक्षक हिमांशु के देखरेख में प्रतियोगिता सकुशल संपन्न हुआ जिसमें श्री जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बुआपुर,श्री जोधा सिंह इंटर कॉलेज हरकुपुर,राजकीय इंटर कॉलेज सिंडौस,श्रीमती इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज खरगपुर सरैया,जन सहयोगी इंटर कॉलेज पृथ्वीपुर के छात्रों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।जिसमें फाइनल मैच राजकीय इंटर कॉलेज सिन्डौस एवं श्री जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बुआपुर के बीच खेला गया फाइनल मुकाबले में सिण्डौस की टीम ने बुआपुर की टीम को 35-14 के अंतर से फाइनल में विजय प्राप्त की। निर्णायक के रूप में मनोज यादव खड़कपुर सरैया,विमल यादव पृथ्वीपुर शाहिद अख्तर इस्लामिया,जयप्रकाश ,परम यादव एस इंटर कॉलेज अभिषेक निरंजन नगर इंटर कॉलेज एवं मुख्य निर्णय की भूमिका में कुलदीप सिंह दिल्ली पब्लिक स्कूल सचिन एवं शिव सिंह उपस्थित रहे थगता मार्शल आर्ट में मुख्य निर्णय की भूमिका आराधना ने किया।इस अवसर पर विद्यालय परिवार केअनिल कुमार वर्मा देवेंद्र सिंह एवं विजयकांत सिंह उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular