सोनोग्राफी सेंटरों पर पहुंची अधिकारियों की टीम जांच में मिली कई खामियां

0
99

 

अवधनामा संवाददाता

 

आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे सोनोग्राफी सेंटरों की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए। जिसके अनुपालन में गुरुवार को एसडीएम फूलपुर व डिप्टी सीएमओ की संयुक्त टीम ने फूलपुर कस्बा व आसपास के क्षेत्रों में संचालित सोनोग्राफी सेंटरों का निरीक्षण किया। जांच टीम के आने की भनक पाते ही कई सेंटरों पर ताले लग गए और संचालक भूमिगत हो गए। जांच के दौरान तमाम सेंटरों पर गंभीर खामियां मिलीं। जिसके संबंध में जांच टीम द्वारा सोनोग्राफी सेंटर संचालकों को नोटिस जारी की गई है। इस कार्रवाई से फूलपुर तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे पैथोलाजी एवं सोनोग्राफी सेंटर संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
उपजिलाधिकारी फूलपुर ज्ञानचंद गुप्ता एवं डिप्टी सीएमओ अब्दुल अजीज की संयुक्त टीम गुरुवार को फूलपुर नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित सोनोग्राफी सेंटरों का निरीक्षण करने पहुंची। जांच टीम के आने की खबर मिलते ही इन सेंटरों का संचालन करने वाले लोग फरार हो गए। जांच टीम ने कस्बे में स्थित कई सोनोग्राफी सेंटरों का निरीक्षण किया। इस दौरान कहीं रेडियोलॉजिस्ट उपलब्ध नहीं थे, तो कहीं अल्ट्रासाउंड मशीन ही उपलब्ध नहीं थी। इतना ही नहीं कहीं-कहीं तो मशीन खराब होने की जानकारी टीम को दी गई। वहीं एक सेंटर पर जांच कराने वाले मरीजों का विवरण ही नहीं उपलब्ध कराया जा सका। जांच टीम ने बगैर मानक के संचालित किए जा रहे एक सोनोग्राफी सेंटर को बंद कराते हुए आदेश दिया कि बगैर रेडियोलॉजिस्ट के अब यहां कोई जांच नहीं होगी। अन्य सेंटरों के खिलाफ टीम ने नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। इस कार्रवाई की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर रही। वहीं इस कार्रवाई के प्रत्यक्षदर्शी रहे लोगों के बीच यह चर्चा रही कि अवैध रूप से संचालित सोनोग्राफी सेंटरों पर ग्रामीण जनता का शोषण पर शायद अब रोक लग सकेगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here