सिद्धार्थनगर। आम जनमानस को सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने हेतु आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, लखनऊ एवं जिलाधिकारी, सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में गुरुवार को गौरा बाज़ार, शोहरतगढ़, सनई चौराहा एवं खजुरिया रोड नौगढ़ में सहायक आयुक्त खाद्य, आर.एल. यादव के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा छापा मारकर कुल 9 नमूना क्रमशः किशमिश, बादाम, बेसन, अजवाइन, खारी, प्रोटीन पाउडर, न्यूरोविटामिन एवं X zyme सीरप का नमूना संग्रहित किया गया।
नमूनों को जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा हैं। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। खाद्य कारोबार कर्ताओं को खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन करने, मिलावटी खाद्य पदार्थों एवं पीसे खुले मसालों की बिक्री न करने के लिये निर्देश दिया गया।
टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र प्रताप सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी जय प्रकाश, हीरा लाल तथा नीरज कुमार चौधरी सम्मिलित रहे।