Wednesday, October 29, 2025
spot_img
HomeMarqueeप्रयागराज महाकुम्भ 2025 के तैयारियों की जानकारी लेने उज्जैन से आयी टीम

प्रयागराज महाकुम्भ 2025 के तैयारियों की जानकारी लेने उज्जैन से आयी टीम

कुम्भ मेलाधिकारी ने दी जानकारी, उज्जैन में 2028 में होगा कुम्भ

प्रयागराज, 10 जून (हि.स.)। उज्जैन सिंहस्थ महाकुम्भ-2028 की तैयारियों के सम्बंध में उज्जैन के महापौर मुकेश टटवाल के नेतृत्व में एक टीम प्रयागराज पहुंची। यह टीम तीन दिवसीय भ्रमण पर यहां पहुंची है।

मध्य प्रदेश शासन की कार्यदायी संस्थाओं से सम्बंधित अधिकारियों की टीम के साथ कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद एवं अपर मेलाधिकारियों के साथ सोमवार को सर्किट हाउस में एक बैठक हुई। जिसमें कुम्भ 2019 के सफल आयोजन एवं 2025 में होने वाले महाकुम्भ से सम्बंधित कराये जा रहे कार्यों के बारे में अनुभव साझा किए। कुम्भ मेलाधिकारी ने महाकुम्भ-2025 की तैयारियों के सम्बंध में विभिन्न विभागों द्वारा कराये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

बैठक में पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से वर्ष 2019 में आयोजित हुए कुम्भ के आयोजन एवं 2025 में होने वाले महाकुम्भ की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। कुम्भ मेलाधिकारी ने 2025 में आयोजित होने वाले महाकुम्भ में यातायात व्यवस्था, पार्किंग स्थल, सेतु निगम द्वारा कराये जा रहे कार्यों, सिंचाई विभाग द्वारा बनाये जा रहे घाटों, एयरपोर्ट कनेक्टीविटी, रोड कनेक्टीविटी, शहर के सौन्दर्यीकरण, ग्रीन वेल्ट, बनाये जा रहे विभिन्न कॉरिडोर, पर्यटन विभाग द्वारा कराये जा रहे मंदिरों का जीर्णोद्धार एवं पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने हेतु कराये जा रहे विभिन्न कार्यों एवं स्थायी कार्यों की गुणवत्ता की जांच के लिए थर्ड पार्टी सहित अन्य कार्यों के बारे में जानकारी साझा की।

बैठक में उज्जैन के महापौर ने मध्य प्रदेश से आये कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को सूक्ष्मता से जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया। साथ ही उज्जैन में 2028 में होने वाले सिंहस्थ कुम्भ के सफल आयोजन हेतु योजना के अनुसार तैयारी करने के लिए कहा।

इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी दयानंद प्रसाद, अपर मेलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी, उपजिलाधिकारी विवेक शुक्ला सहित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों के अलावा मध्य प्रदेश से आये अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular