शिक्षा के मँदिर को अध्यापक ने दिया किराये पर

0
260

अवधनामा संवाददाता

बाँदा। प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश के नौनिहालो के शिक्षा व्यवस्था हेतु करोडो रुपये का बजट शिक्षा पर खर्च कर रही है वही कुछ अध्यापक बच्चो के जीवन के साथ खिलवाड करने मे कोई कसर नही उठा रहे है।
ताजा मामला नरैनी ब्लाक अँतर्गत ग्राम पँचायत चँदौर के पूर्व माध्यमिक विद्मालय से सामने आया है जहाँ पर विद्मालय के अध्यापक के द्वारा शिक्षा के मँदिर को चँद पैसो के लिये पी.डब्लू डी.मे काम कर रहे ठेकेदारो के लेवरो को किराये पर दे दिया है । विद्मालय परिसर मे तारकोल के ड्म व लकडी के ढेर व लेवरो के द्वारा आये दिन पी जाने वाली शराब की खाली शीशियाँ बिद्मालय परिसर के अँदर पडी पाई गयी है । इस सँबध मे जब हमने ग्राम प्रधान पति कमलेश यादव से पूँछा तो उन्होने बताया कि मेरी जानकारी मे नही है यह अध्यापको के द्वारा यह परिसर किराये पर दिया गया है विद्मालय परिसर के अँदर जगह जगह गँदगी का अँबार दिखाई दे रहा है। ऐसी स्थिति मे बच्चो मे प्रतिकूल प्रभाव पडना स्वाभाविक है। यह मै स्वीकार करता हूँ कि मेरे गाँव के विद्मालय के मास्टर बहुत ही लापरवाह है तथा काफी अरसे से टिके हुये है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here