ललित लोकवाणी द्वारा द टीबी चेलेंज कैम्पेन का हुआ आयोजन

0
73

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। साई ज्योति संस्था ललितपुर द्वारा संचालित सामुदायिक रेडियो स्टेशन ललित लोकवाणी के द्वारा स्मार्ट दिल्ली के सहयोग से द टीबी चैलेंज कैम्पेन का आयोजन केपीएस महाविद्यालय डिग्री कॉलेज में किया गया। ककरुवा मे आयोजित कार्यक्रम में टी बी हारेगा, देश जीतेगा,में छात्र छात्राओं और समुदाय के लोगों को टी.बी.पर जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माला अर्पण एवं दीप ज्योति कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ आर एन सोनी जिला क्षय रोग अधिकारी रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ आर एन सोनी जिला क्षय रोग अधिकारी के द्वारा टी.बी. बीमारी पर विस्तृत जानकारी दी गयी। जिसमे बताया गया, कि टी.बी. बीमारी से किस प्रकार से सावधान रहना है। टी.बी.होने पर कहा पर संपर्क करना है। उन्होंने बताया कि टीबी बैक्टीरिया से होने वाली बीमारी है, जो हवा के जरिए एक इंसान से दूसरे में फैलती है। यह आमतौर पर फेफड़ों से शुरू होती है। सबसे कॉमन फेफड़ों की टीबी ही है, लेकिन यह ब्रेन, यूटरस, मुंह, लिवर, किडनी, गला, हड्डी आदि शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है। स्टेशन मैनेजर पंकज तिवारी ने बताया की ललित लोकवाणी 2010 से संचालित और हमारा उद्देश्य श्रोताओं तक स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ साथ खेती की भी जानकारी किसानो दी जाती है। इस दौरान केपीएस डिग्री कॉलेज महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ.राजेंद्र प्रकाश, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुरेश प्रकाश कौन्तेय, शिखर चंद्र जैन, महेश श्रीवास्तव, अनुराग जैन शैलू पार्षद, ललित लोकवाणी के रेडियो रिपोर्टर काशीराम यादव, जगदीश झाँ, रमेश श्रीवास्तव, रामस्वरूप एवं समस्त कॉलेज स्टाफ एवं छात्र व छात्राये उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here