अवधनामा संवाददाता
जिला खेल कार्यालय कुशीनगर द्वारा संचालित तरणताल का हुआ उद्घाटन
कुशीनगर। जिला स्पोर्टस स्टेडियम स्थित तरणताल का उद्घाटन जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम द्वारा सोमवार की देर शाम काफी खुशनुमा माहौल में चालू कराया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा गया कि जनपद कुशीनगर में तरणताल के उद्घाटन से तैराकी के क्षेत्र में भविष्य बनाने वाले खिलाड़ियों के लिए यह एक अच्छा प्लेटफॉर्म साबित होगा। उन्होनें कहा कि तैराकी के क्षेत्र में भी जनपद के खिलाड़ी अपना नाम रोशन कर सकते हैं उन्होनें खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य हेतु शुभकामनाएं भी दी। विदित हो कि कोविड महामारी की वजह से विगत 02 वर्षों से तरणताल का संचालन बंद था जिसे खेल निदेशालय के निर्देश के क्रम में इस सत्र में फिर से शुरू किया गया है। इस अवसर पर क्रीड़ा अधिकारी रवि निषाद, जीवन रक्षक ममता भारती धीरेंद्र सिंह, नीरज सिंह रामनाथ शुक्ला व जिला खेल कार्यालय के अन्य स्टाफ मौजूद रहे।