पुलिस अधीक्षक द्वारा अयोध्या धाम को जाने वाले प्रमुख मार्गो भारी पुलिस बल के साथ किया साथ भ्रमण

0
481

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी- अयोध्याधाम में भगवान श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा द्वारा अयोध्या धाम को जाने वाले प्रमुख मार्ग लखीमपुर से सीतापुर पर ओयल चौकी के पास स्वयं उपस्थित रहकर भारी पुलिस बल के साथ भ्रमण किया गया, अयोध्या धाम को जाने वाले मार्गों का जायजा लिया गया ,जिससे अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को सुदृढ़ यातायात व्यवस्था दी जा सके। जनपद के समस्त पुलिस बल व अन्य सुरक्षा एजेंसियों को एलर्ट रहकर निरन्तर भ्रमणशील रहकर गश्त किए जाने हेतु निर्देशित किया गया, प्रभारी निरीक्षक थाना खीरी व चौकी प्रभारी ओयल के साथ वाहनों के आवागमन का आंकलन किया गया तथा आने जाने वाले वाहनों को चेक किया गया ,जनपद में सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरन्तर को रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड,सराय, होटल,ढाबा आदि को चैक करके सतर्क दृष्टि बनाए रखने के लिए निर्देशित किया गया। तथा साथ ही सोशल मीडिया सेल व साइबर थाने को भी निर्देशित किया गया कि किसी भी सोशल एक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए संबंधित को अवगत कराएगे व सतर्क दृष्टि बनाए रखेगें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here