महोबा । पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने जिले में अपराध की रोकथाम एवं जनसुरक्षा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से पुलिस कार्यालय में बीट प्रणाली की समीक्षा की। बैठक में जनपद के प्रत्येक थाने से एक.एक महिला बीट पुलिस अधिकारी को आमंत्रित कर उनकी बीट बुक का अवलोकन एवं निरीक्षण किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने महिला बीट पुलिस अधिकारियों को बीट प्रणाली की जानकारी प्रदान करते हुए निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से अपने.अपने बीट क्षेत्रों में भ्रमण करें एवं बीट बुक को अद्यतन एवं सुव्यवस्थित रखें। उन्होंने यह भी कहा कि महिला बीट पुलिसकर्मी अपने क्षेत्र में सतत् सक्रियता बनाए रखें एवं अपने.अपने बीट क्षेत्र में महिलाओं से संवाद स्थापित कर महिला सम्बन्धित शिकायती सूचनाओं का समय से संकलन करें, जिससे महिला सम्बन्धी अपराधों में कमी लायी जा सके तथा सभी प्रविष्टियों को पूर्ण, प्रामाणिक एवं पारदर्शी ढंग से दर्ज करें।
पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान बीट बुक चेक करते हुए पुलिस की प्राथमिकता पर बल देते हुए कहा कि ऐसी उत्तरदायी कार्यशैली से पुलिस और जनमानस के बीच विश्वास की डोर और अधिक मजबूत होगी, जिससे अपराध नियंत्रण में सहायता मिलेगी एवं कानून व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सकेगा।