Wednesday, October 29, 2025
spot_img
HomeMarqueeप्रारम्भ हो रहे रिक्रूट प्राशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक ने किया...

प्रारम्भ हो रहे रिक्रूट प्राशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक ने किया गया

संभल अवधनामा संवाददाता  रिक्रूट नवचयनित आरक्षियों के प्रारम्भिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ आधारभूत प्रशिक्षण केन्द्र ईश्वर दास टैक्निकल इन्स्टीट्यूट बहजोई में श्पुलिस अधीक्षक सम्भल श्री कृष्ण कुमार द्वारा किया गया। रिक्रुट आरक्षियों को प्रशिक्षण के दौरान बरते जाने वाली सावधानियों तथा प्रशिक्षण को पूर्ण मनोयोग से करने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस लाइन बहजोई में 142 महिला रिक्रूट आरक्षियों का आधारभूत प्रशिक्षण एवं ईश्वर दास टैक्निकल इन्स्टीट्यूट बहजोई में 568 पुरूष रिक्रुट आरक्षियों का आधारभूत प्रशिक्षण दिया जायेगा।
रिक्रूट आरक्षियों के व्यवस्थापन तथा ट्रेनिंग की व्यवस्थाओं जैसे मैस, बैरक, स्नानघर, कक्षाओं आदि का जायजा लेते हुए शारीरिक प्रशिक्षण एवं तकनीकी प्रशिक्षण पद्धतियों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा व्यवस्थाओं को मानक अनरूप पूर्ण किये जाने के सम्बन्ध में प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया गया । इसके साथ ही प्रशिक्षण की गुणवत्ता और कौशल विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए सम्बन्धित प्रशिक्षकों को निर्देश दिये गये। दोनों ट्रेनिंग सेन्टरों पर रिक्रूट आरक्षियों के लिए शारीरिक प्रशिक्षण के साथ कानून और पुलिस की बुनियादी प्रक्रियाओं के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। उनको पुलिस के कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
इस अवसर अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी), सम्भल श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव , सहायक पुलिस अधीक्षक लाइन/क्षेत्राधिकारी सम्भल श्री आलोक कुमार, क्षेत्राधिकारी बहजोई श्री आलोक सिद्धू, क्षेत्राधिकारी चन्दौसी श्री अनुज चौधरी, क्षेत्राधिकारी गुन्नौर श्री दीपक कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात डा0 प्रदीप कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक श्री मनोज कुमार, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन श्री अशोक कुमार, प्रभारी आरटीसी, सभी प्रशिक्षक आदि सभी शाखाओं के सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular