Wednesday, August 27, 2025
spot_img
HomeMarqueeपुलिस अधीक्षक ने आरटीसी का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं लिया जायजा

पुलिस अधीक्षक ने आरटीसी का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं लिया जायजा

प्रशिक्षु आरक्षियों से संवाद कर एसपी ने संबन्धित अधिकारियों को दिए निर्देश

महोबा। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने गुरूवार को पुलिस ट्रेनिंग सेंटर ;आरटीसीद्ध महोबा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान प्रशिक्षण केंद्र में संचालित विभिन्न गतिविधियों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों की गुणवत्ता, अनुशासन व्यवस्था, कक्षा.कक्षों की स्थिति एवं उपलब्ध आधारभूत संसाधनों का सूक्ष्मता से जायज़ा लिया। एसपी ने प्रशिक्षु आरक्षियों से संवाद करते हुए खानपान आदि व्यवस्थाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिए।

निरीक्षण दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशिक्षु आरक्षियों से सीधा संवाद कर उनके अनुभव, समस्याएं, आवश्यकताएं एवं प्रशिक्षण से संबंधित सुझावों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने प्रशिक्षुओं को कर्तव्य परायणता, अनुशासन एवं नैतिक मूल्यों के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षण की गुणवत्ता, परेड अभ्यास, शारीरिक प्रशिक्षण, अकादमिक कक्षाएं एवं खानपान व्यवस्था की भी समीक्षा कीते हुउ संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रशिक्षण कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावी, व्यावहारिक एवं जनहित केंद्रित बनाया जाए।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रशिक्षण पुलिस बल की नींव होता है, और इसे इस प्रकार संचालित किया जाना चाहिए जिससे प्रशिक्षु भविष्य में जनसेवा के प्रति सजग, संवेदनशील और अनुशासित अधिकारी के रूप में तैयार हों। निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं पाई गई एवं संपूर्ण व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। एसपी ने प्रशिक्षण केंद्र के अधिकारियों एवं स्टाफ को उनकी तत्परता एवं अनुशासित संचालन की सराहना भी की। इस मौके पर आरटीसी से संबन्धित समस्त अधिकारी व स्टाफ मौजूद रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular