THE SUICIDE SQUAD TRAILER IS OUT: हॉलीवुड मूवी ‘सुसाइड स्क्वैड’ का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज

0
128

 

हॉलीवुड मूवी  सुसाइड स्क्वाड (The Suicide Squad) का का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह फिल्म 6 अगस्त 2021 को दुनियाभर  में रिलीज होगी.  इस फिल्म में जॉन सेना  (John Cena) और हार्ले क्विन (Harley Quinn)  महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) कोविड पॉज़ीटिव

‘द सुसाइड स्क्वैड’ (The Suicide Squad)  जेम्स गन (James Gunn) कॉमिक बुक पर आधारित हॉलीवुड फिल्म है. यह ट्रेलर (trailer) फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. यह फिल्म 2016 की डेविड सुसर द्वारा निर्देशित फिल्म सुसाइड स्क्वाड की अगली कड़ी है।

जेम्स गन ने ट्वीटर पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा,

“हमारा पहला ट्रेलर. वार्निंग :  एडल्ड लैंग्वेज और सुपरविलेन और एडवेंचर एंड हार्ट. 6 अगस्त को थियेटर्स में आपके साथ इसे देखने के इंतजार में”.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here