घर के सामने साफ-सफाई कर रहे ग्रामीण को हल्का दरोगा ने दी गाली, सफाई करने से रोका–

0
148

अवधनामा संवाददाता

सुल्तानपुर,भीटी ।अपने घर के सामने लगे हैंडपम्प के पास पड़ी गंदगी की साफ सफाई कर रहे ग्रामीण को विपक्षियों की सह पर हल्का दरोगा ने पहुंचकर गाली-गलौज कर उसे सफाई करने से रोक दिया।पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री,जिलाधिकारी,व पुलिस अधीक्षक से की है।पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में थाना क्षेत्र के बाघाबारी गांव निवासी रमेश कुमार पांडेय ने बताया है कि उसके घर के सामने उसने हैण्डपम्प लगवाया हुआ है,रविवार को वह उसी हैण्डपम्प के पास उगी घास-,फूस की सफाई कर रहा था।उसके घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर शिवनरायन व रामनरायन पुत्रगण राजमणि पांडेय का मकान है।वे लोग उसकी उसी जमीन को कब्जा करना चाहते हैं,और कई बार उसके व परिजनों के ऊपर जानलेवा हमला कर चुके हैं।उनके उकसाने पर हल्का दरोगा विनोद तिवारी ने आकर उसे अपशब्दों का प्रयोग करते हुए,सफाई करने से मना कर दिया।पीड़ित ने विपक्षियों से आर्थिक लाभ लेकर दरोगा विनोद तिवारी द्वारा की जा रही उत्पीड़न की कार्यवाही रोकवाने व उनके विरुद्ध कड़ी विभागीय कार्यवाही करने की मांग की है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here