Thursday, October 2, 2025
spot_img
HomeItawaआमद का अन्दाज़ निराला है मक्के में हुऐ पैदा घर-घर में उजाला...

आमद का अन्दाज़ निराला है मक्के में हुऐ पैदा घर-घर में उजाला है- हादी हसन

इटावा। ईद मिलादुन्नबी सल्ल.के मुबारक मौके पर रौनक अशरफी इटावी के घर पर नातिया मुशायरे का आयोजन हुआ।मुशायरे की सदारत सैय्यद हाशिम नाईमी ने की मुख्य अतिथि हाजी मुईनुद्दीन अशरफी गुड्डू मसूरी विशिष्ट अतिथि फरहान शकील जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा समाजवादी पार्टी जैनुल अंसारी व निजामत रौनक इटावी ने की।यासीन अंसारी ने कहा हर बुलन्दी से है बड़ी देखो ऐसी है अजमते मुस्तफा देखो।

हादी हसन ने कहा सरकार की आमद का अन्दाज़ निराला है मक्के में हुऐ पैदा घर-घर में उजाला है।साबिर हुसैन साबिर ने कहा दुनिया क्या है दुनिया भर की दौलत भी मिल जाएगी नाम नबी का लेते रहे तो जन्नत भी मिल जाएगी।आरिफ सिद्दीकी नूर ने कहा आ गये आ गये आ गये देखो सलले अला आ गये।हाशिम नाईमी ने कहा बरसों पहले जो देखा था सपना पूरी कब उस की ताबीर होगी खाके तैयबा रसूले उमम कब आसी हाशिम की।जागीर होगी।रौनक इटावी ने कहा इस शान से हुई है विलादत रसूल की हूरो मलायका ने की जियारत रसूल की।

सूफ़ी अब्दुल सत्तार कमर शकील सागर बदरुल हसन मजहर हाफिज कैफ रज़ा कामरान अशरफी शारिक कादरी अशरफी मशकूर आलम सरफराज खा अख्तर आदि ने भी इस मुबारक मौके पर शानदार कलाम पैश किये।कन्वीनर आजम खां इमरान फैज अदनान शाहजान कासिम बाबा ने आये हुऐ मेहमानों इस्तकबाल किया।इस मौके पर हाजी अज़ीम हाजी राईस वाई के शाफी अहमद अली वारसी इफ्तिखार मिर्जा हाशिम मिर्जा औसाफ मास्टर इमरान अजहर आसिफ फैजान वारसी जैनुल अशरफी हमीद अशरफी आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular