Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeMarqueeLucknow | फीस न जमा होने की वजह से छात्र को नहीं...

Lucknow | फीस न जमा होने की वजह से छात्र को नहीं दिया प्रवेश पत्र, छूटी परीक्षा

लखनऊ। मोहनलालगंज में विद्यालय प्रशासन की लापरवाही से हाईस्कूल के छात्र का भविष्य दाव पर लग गया। छात्र प्रवेश पत्र के लिए गिड़गिड़ाता रहा लेकिन विद्यालय प्रशासन ने छात्र को प्रवेश पत्र नहीं दिया। छात्र की परीक्षा छूट गई, छात्र का आरोप है कि विद्यालय को बकाया पैसा न देने की वजह से उसे प्रवेश पत्र नहीं दिया गया।

मोहनलालगंज के ललूमर गांव का रहने वाला मोनू यादव मीनापुर गांव में स्थित तालुकेदार शिक्षा निकेतन में हाई स्कूल का छात्र है। विद्यालय में मोनू को हाई स्कूल का फार्म भरवाया था, लेकिन मोनू जब विद्यालय अपना प्रवेश पत्र लेने गया तो उसे बकाया राशि चुकता करने की बात कही।

मोनू ने पैसा ना होने की बात कही तो विद्यालय के टीचर ने कहा कि तुम अपने परीक्षा केन्द्र पहुँचो वहाँ तुम्हें तुम्हारा प्रवेश पत्र मिल जाएगा। आरोप है मंगलवार को जब मोनू परीक्षा केन्द्र काशीश्वर इण्टर कालेज पहुंचा तो यहाँ उसे प्रवेश पत्र नहीं मिला। छात्र फोन कर तालुकेदार शिक्षा निकेतन के प्राधानार्च व प्रबंधक सुशील पटेल से प्रवेश पत्र के लिए गिड़गिड़ाता रहा लेकिन दोनो नहीं पसीजे।

छात्र मोनू ने बताया कि, हाईस्कूल का फार्म भराने के लिए विद्यालय प्रशासन ने पांच हजार रुपये की मांग की गई थी। जिसमें से ऊसने तीन हजार रुपये दिये थे, जब वह प्रवेश पत्र लेने गया तो उससे बकाया रुपये चुकता करने को कहा गया। जिस पर उसने अपनी गरीबी का हवाला देते हुए एक हजार रूपये दिये जिस पर विद्यालय में कहा गया था कि परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश पत्र दिया जाएगा।

लेकिन छात्र को प्रवेश पत्र नहीं दिया गया और छात्र को बिना परीक्षा दिये केन्द्र से लौटना पड़ा। विद्यालय के प्रबंधक सुशील पटेल का कहना है कि छात्र विद्यालय नहीं आया और न ही उसने प्रवेश पत्र के लिए सम्पर्क किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular