क्या स्वजाति सहित अन्य वोट अपने पाले में खींच पाएंगे नियामतुल्लाह ? 

0
69

 

अवधनामा संवाददाता

तमकुहीराज, कुशीनगर। उत्तरप्रदेश में नगरीय चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में है। आयोग मतदाता सूची को दुरुस्त कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देकर सभी खामिया सही करने को कहा है। राजनीतिक दल भी नगरीय चुनाव के लिए जिताऊ उम्मीदवार की तलाश शुरू कर पर्वेक्षक भी तैनात कर दिए है।
नगरीय चुनाव नवम्बर या दिसम्बर में होंगे। पिछला चुनाव 2017 में नवम्बर महीने में तीन चरणों मे हुआ था। नवसृजित नगर पंचायत तमकुहीराज में अध्यक्ष पद की चुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी है। भारतीय जनता पार्टी एव समाजवादी पार्टी इस चुनाव को 2024 लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल मानकर चल रही है। दोनों दल उसी ब्यक्ति पर दांव लगाएंगे जो जिताऊ होगा। नव सृजित नगर पंचायत तमकुहीराज से समाजवादी पार्टी नियामतुल्लाह अंसारी पर दांव लगा सकती है क्योंकि नियामतुल्लाह अंसारी तमकुहीराज से ग्राम प्रधान रह चुके है तथा सभी धर्म के लोग उन्हें सम्मान भी देते है। वैसे सपा और भाजपा से टिकट मांगने वालों की सूची लम्बी है वही निर्दल भी जंग को कई लोग तैयार है।
         बताते चले कि नव सृजित नगर पंचायत तमकुहीराज में क्रमशः तमकुहीराज, हरिहरपुर, भटवलिया एव कोइन्दी गोसाई पट्टी गांव को शामिल किया गया है। कुल मतदाता 19 हजार सत्तासी सौ के आस पास है। नियामतुल्लाह अंसारी को समाजवादी पार्टी अगर अपना उम्मीदवार बनाती है तो सपा के संयुक्त वोट बैक के साथ उन्हें अन्य वर्ग पर अपनी पकड़ की भी परीक्षा होगी। तमकुहीराज ग्राम सभा से अपनी पत्नी को ग्राम प्रधान बनाने में सफल रहे। नियामतुल्लाह अंसारी सर्व धर्म सम्भाव के लिए हमेशा सघर्षत रहे है। अभी कुछ दिन पहले एक धार्मिक स्थल की जमीन को लेकर जेल भी गए थे जिसमें उनकी संगठन क्षमता की प्रशंसा भी हो चुकी है। सियासत की बदली करवट के बीच कई लोग इधर से उधर जा सकते है लेकिन लेकिन नियामतुल्लाह के बफादारी पर संदेह न किया जाय तो सपा के प्रबल दावेदार अंसारी सपा के परम्परागत वोटो के साथ अपनी बिरादरी के वोटो को सहेजने की जिम्मेदारी होगी। इस कार्य को जिमेदारी पूर्वक अपने समाज एवं सभी वर्गो को अपने पाले में लाने में सफल दिख रहे है। समाजवादी पार्टी नगर पंचायत तमकुहीराज के अध्यक्ष पद के लिए  नियामतुल्लाह अंसारी को टिकट देती है तो पार्टी ध्दारा सौपी गयी जिम्मेदारी में कितना कामयाब होंगे  इसका आंकलन तो नगरपंचायत चुनाव परिणाम को ही देख कर किया जा सकता है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here