महोबा । राज्यमंत्री नगर विकास शहरी समग्र विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार राकेश कुमार राठौर ष्गुरुष् जी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरतीन दिवसीय मेले काक्षा व सुशासन, नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कम्युनिटी गार्डन महोबा में जनप्रतिनिधियों सहित जिलाधिकारी महोबा व पुलिस अधीक्षक महोबा की उपस्थिति में तीन दिवसीय मेले का उद्घाटन किया ।
केन्द्र सरकार के 10 वर्ष व प्रदेश सरकार के 08 वर्ष की उपलब्धियों तथा जनहित में कराये गये कार्यों के सम्बन्ध में आयोजित कार्यक्रम में सम्मलित होकर जनपदीय पुलिस द्वारा लगाये स्टॉल का अवलोकन,निरीक्षण कर जनपदीय पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों की प्रंशसा की गई। पुलिस विभाग द्वारा अलग अलग लगे स्टाॅल देख कर अधिकारियों ने खुशी जताई।
इस दौरान जनपदीय पुलिस से अपर पुलिस अधीक्षक महोबा वन्दना सिंह, क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार सहित, प्रभारी महिला थाना, प्रभारी यूपी.112, प्रभारी यातायात, प्रभारी साइबर थाना, प्रभारी सर्विलाश सेल सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे।