कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति ने चरणबद्ध आन्दोलन का किया ऐलान।

0
81

नई सरकारी भर्ती संविदा नियमावली के जारी होते ही जिला मुख्यालयों पर तीसरे
दिन सम्बन्धित शासनादेश का पुतला दहन होगा।
– 29 सितम्बर को सभी कार्यालयांे/विद्यालयों में लंच समय में विरोध सभाओं का
आयोजन। एकीकृत सभा प्रेरणा सदन लो0नि0 विभाग में 1ः00 बजे होगी।
– 23 सितम्बर को केन्द्रीय संगठनों के आन्दोलन को पूर्ण समर्थन।
– 06 अक्टूबर को प्रेरणा सदन लो0नि0वि0 लखनऊ में समन्वय समिति से जुड़े संगठनों
के अध्यक्ष/महामंत्रियों की आहूत बैठक में जिला शाखाओं के पुर्नगठन तथा अगली
रणनीति पर विचार।
लखनऊ, 19 सितम्बर, कर्मचारियों, शिक्षकों की लम्बित वेतन विसंगतियों के निवारण, वेतन भत्तों, सुविधाओं में कटौती, 50-55 वर्ष पर स्क्रीनिंग के नाम पर सेवाओं से बाहर किये जाने, अन्धाधुन्ध निजीकरण, पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली, आउट सोर्सिंग, ठेकेदारी प्रथा समाप्त कर रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति किये जाने और अब प्रस्तावित नई सरकारी भर्ती संविदा नियमावली को लेकर प्रदेश के लाखों कर्मचारियों, शिक्षकों, पेंशनरों तथा बेरोजगार युवाओं में भारी हताशा एवं असन्तोष की भावना व्याप्त है।
इसके मद्देनजर लाखांे कर्मचारी शिक्षक, पेंशनर्स व दैनिक संविदा कर्मियों के प्रतिनिधि संगठन उ0प्र0 कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति की आज पूर्व घोषित महत्वपूर्ण बैठक संघ भवन, प्रेरणा सदन, लोक निर्माण विभाग, लखनऊ में माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय मंत्री/प्रवक्ता डाॅ0 आर0पी0 मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें सर्वसम्मति से चरणबद्ध आन्दोलन का निर्णय लिया गया है, जिसके तहत तय किया गया है कि नई प्रस्तावित सरकारी भर्ती संविदा नियमावली जिस दिन सरकार जारी करेगी उसके तीसरे दिन प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों पर उस शासनादेश का पुतला दहन किया जायेगा। 29 सितम्बर को समस्त कार्यालयों/विद्यालयों में लंच समय में उपरोक्त मुद्दों पर विरोध/जन-जागरण सभाओं का आयोजन किया जायेगा और मांगो का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा जायेगा। समन्वय समिति की एकीकृत सभा 1ः00 बजे प्रेरणा सदन लो0नि0वि0 पर आयोजित की गयी है। 06 अक्टूबर को इसी स्थान पर समन्वय समिति से जुड़े संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष/महामंत्रियों की बैठक बुलाई गयी है, जिसमें समन्वय समिति की जिला शाखाओं को सक्रिय करने तथा अगली रणीनति पर विचार किया जायेगा। इससे पूर्व 23 सितम्बर को केन्द्रीय संगठनों के आवाह्न पर आयोजित कार्यक्रम का समन्वय समिति ने पूर्ण समर्थन किया है।
आज की बैठक में दर्जन भर से अधिक समन्वय समिति से जुड़े महासंघों/ परिसंघों/संघों के प्रतिनिधियों अखिल भारतीय सरकारी राज्य कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एस0पी0 सिंह, समिति समन्वयक अमरनाथ यादव, प्रवक्ता बी0एल0 कुशवाहा, जल संस्थान कर्मचारी महासंघ के महामंत्री राजेन्द्र यादव, आई0सी0डी0एस0 सुपरवाईजर्स ऐसोसिएशन की अध्यक्ष रेनू शुक्ला महामंत्री शशिकान्ता, राज्य कर्मचारी महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष एस0पी0 त्रिपाठी, स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ के महामंत्री चन्द्रशेखर, दैनिक वेतन, संविदा श्रमिक महासंघ के महामंत्री रामभजन मौर्या, ग्राम विकास अधिकारी संघ के मुख्य संरक्षक रामेश्वर प्रसाद पाण्डेय, जिला पंचायत कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी, माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के प्रवेश कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ के सुधांशु मोहन, मिनिस्ट्रीयल फेडरेशन के अध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह महामंत्री पुनीत त्रिपाठी व सुधांशु शर्मा, सहित नेबूलाल, देवी प्रसाद पाल, ओ0पी0 त्रिपाठी, प्रेमनाथ राय, सी0पी0 श्रीवास्तव, डाॅ0 आर0के0 त्रिवेदी, अफीफ सिद्दीकी, राजीव श्रीवास्तव, संजीव जनेजा सहित तमाम प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here