Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhya किसानों की समस्याओं को लेकर सपाइयों ने किया धरना प्रदर्शन

 किसानों की समस्याओं को लेकर सपाइयों ने किया धरना प्रदर्शन

 

अवधनामा संवाददाता

किसानों की समस्याओं को लेकर सात सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
मिल्कीपुर। सपा कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने समाजवादी पार्टी के बैनर तले मिल्कीपुर तहसील परिसर में विशाल धरना प्रदर्शन कर किसानों की समस्याओं को लेकर सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। मिल्कीपुर तहसील परिसर में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व कैबिनेट मंत्री व मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी बैनर तले समस्याओं को लेकर धरना दिया। धरने का संचालन यदुनाथ यादव द्वारा किया गया। प्रदेश में सूखे का घोर संकट है, जिसमें जनपद अयोध्या का विधानसभा क्षेत्र मिल्कीपुर भी शामिल है। किसानों की फसल बरसात न होने से कहीं 5 फ़ीसदी, कहीं 10 फीसदी, कहीं 15 फ़ीसदी पूरे क्षेत्र में 40 फ़ीसदी से ज्यादा धान की रोपाई नहीं हो पाई है और जो रोपाई हुई है उन्हें साड़ो और छुट्टा आवारा पशुओं द्वारा चर कर समाप्त कर दी जा रही है।क्षेत्र में 80 फीसदी से ज्यादा राजकीय नलकूप बंद पड़े हैं। जिनके ट्रांसफार्मर जलने पर महीनों महीनों तक नहीं बदला जा रहा है। गांवों में पेयजल का घोर संकट है। जानवर व पशु पक्षियों के लिए तालाबों में पानी नहीं है। पानी का जलस्तर नीचे चला गया है। धरने को संबोधित करते हुए विधायक अवधेश प्रसाद ने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह से गूंगी बहरी हो चुकी है। सरकार केवल हिंदू-मुस्लिम का राग अलापते हुए लोगों को गुमराह कर रही है और उन्हें आमजन की समस्या से कोई लेना-देना नहीं रह गया है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं से जुड़े सात सूत्रीय मांगो का ज्ञापन एसडीएम न्यायिक अंशुमान सिंह को दिया गया।जिनमें अयोध्या सहित पूरे प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित कर बड़े पैमाने पर सूखा राहत कार्यक्रम प्रारंभ किया जाए, ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के संकट को देखते हुए प्रत्येक गांव में इंडिया मार्क टू हैंड पंप लगाया जाए, जले हुए ट्रांसफार्मर 48 घंटे में बदले जाएं तथा जिन लोगों का बिजली बिल या कोई सरकारी बकाया है, तत्काल वसूली रोकी जाए। किसानों की फसलों को साड़ो तथा आवारा पशुओं से बचाने की कारगर योजना बनाई जाए। जिन्हें सांडों ने मार कर मौत के घाट उतारा है, उनके परिवार को 5 लाख की आर्थिक सहायता दी जाए।
सूखे की गंभीर हालत को देखकर विधानसभा का विशेष सत्र आहूत करके उस पर चर्चा करके योजना बनाई जाए, सूखे पड़े तालाबों को नहरों, राजकीय नलकूपों तथा व्यक्तिगत नलकूपों द्वारा भरा जाए, बड़े पैमाने पर काम के बदले अनाज योजना चलाई जाए, जिससे बेकार श्रमिक को रोजगार मिल सके। धरने को पूर्व सपा विधायक जय शंकर पांडेय, मयूरी तिवारी, छोटे लाल यादव, पृथ्वीराज यादव, बख्तियार खान सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया। धरने में सैकड़ों लोग शामिल रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular