अवधनामा संवाददाता
मौदहा हमीरपुर।सोमवार को कानपुर में होने वाली अग्निवीर की भर्ती को लेकर क्षेत्र के युवाओं का सैलाब उमड़ पडा।हालांकि इतनी बड़ी भर्ती होने के बाद भी सरकार ने छात्रों को सुविधा देने के उद्देश्य से स्पेशल ट्रेन या बसें नहीं चलाईं हैं जिसके चलते छात्रों को भरी हुई ट्रेन में यात्रा करना पड़ा।
सोमवार को कानपुर के अर्मापुर ग्राउंड में होने वाली अग्निवीर भर्ती के लिए हमीरपुर और महोबा के हजारों की संख्या में युवा इण्टर सिटी एक्सप्रेस और कानपुर मानिकपुर पैसेंजर ट्रेन से यात्रा करने के लिए मजबूर नजर आए।हालांकि इसके पहले चित्रकूट और बांदा जनपदों के भर्ती प्रक्रिया हो चुकी है अन्यथा युवाओं की संख्या में बढोत्तरी हो सकती थी।
सबसे बड़ी बात यह है कि इतनी बड़ी भर्ती को देखते हुए सरकार ने युवाओं को सुविधा देने के उद्देश्य से स्पेशल ट्रेन या बसों का संचालन नहीं किया है जिसके चलते प्रतिदिन चलने वाली ट्रेनों में जबरदस्त भीड देखने को मिली जिसके कारण आम यात्रियों सहित भर्ती देखने जा रहे युवाओं को भी परेशानी का सामना करना पडा।जबकि अधिकांश युवाओं ने अग्निवीर बनने के पीछे बेरोजगारी नहीं बल्कि देशसेवा का जज्बा होना बताया है।
इस सम्बंध में भर्ती देखने जा रहे संजय ने बताया कि वह आईएएस, पीसीएस नहीं बल्कि फौजी बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं।जबकि शिवकरन ने बताया कि उन्होंने पिछले कई सालों से फौज की तैयारी की है और वह फौजी ही बनना चाहते हैं।जबकि सहाबुद्दीन ने बताया कि उन्होंने प्रदेश की भर्ती में फिजिकल परीक्षा पास कर ली है और अब अग्निवीर की भर्ती हो रही है तो उसमें जा रहे हैं अगर देशसेवा का मौका मिलता है तो देश सेवा जरूर करना चाहेंगे।
Also read