फुलवारी लीला का हुआ मनोहारी मंचन दर्शक हुये मंत्रमुग्ध

0
79

अवधनामा संवाददाता

चोपन/सोनभद्र नगर के रेलवे रामलीला मैदान में चल रहे रामलीला में बुधवार की रात फुलवारी लीला का मनोहारी मंचन किया गया वहीं हल्की बूंदाबांदी के बीच भी दर्शक कलाकारों के शानदार अभिनय को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। वही मुख्य अतिथि थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत के द्वारा प्रभु श्रीराम की आरती कर आशीर्वाद लिया गया तत्पश्चात रामलीला समिति के अध्यक्ष सुनील सिंह के द्वारा थाना प्रभारी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया। बुधवार की रात आयोजित रामलीला में मंचन कर रहे कैमूर भभुआ बिहार के व्यास संजय पाठक ने बताया कि प्रथम दृश्य में विश्वामित्र श्रीराम व लक्ष्मण को लेकर मिथिलापुरी यानि जनकपुरी पहुंचते हैं। वहां पर एक सुंदर स्थान पर उन्हें ठहराया गया। राम व लक्ष्मण दोनों पूजा के लिए फूल लेने वाटिका में पहुंचे। सीता सखियों सहित फुलवारी में आती हैं। इस दौरान एक सखी की नजर राम-लक्ष्मण पर पड़ती है। उनका दिव्य रूप देखकर वह मंत्रमुग्ध हो जाती है। वह सारा वृतांत सीता को बताती हैं। जनकपुरी में सीता स्वयंवर की तैयारी चल रही होती हैं तो सीता को लगता है कि यह राजकुमार भी इसीलिए आए हैं। ऐसे में मन ही मन मां भवानी से श्रीराम से विवाह की कामना करती है। वहीं रामलीला का संचालन मनोज चौबे ने किया। इस मौके पर अपराध निरिक्षक थाना चोपन कृष्ण अवतार सिंह,सत्यप्रकाश तिवारी,तीर्थराज शुक्ला, सुशील पाण्डेय,अभिषेक दुबे, सुरेश जायसवाल, बृजेश पाण्डेय,राजू सोनकर,अमर शर्मा, विकास सिंह छोटकू, रणवीर सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लीलाप्रेमी मौजूद रहे। उधर चोपन बैरियर पर आयोजित रामलीला में भी बुधवार की रात फुलवारी का शानदार मंचन किया गया। इस मौके पर रामलीला समिति के अध्यक्ष अजय सिंह,राजेश अग्रहरि,सुरेन्द्र पाण्डेय,सुशील साहनी,कामेश्वर विश्वकर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here