अवधनामा संवाददाता
डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के चौखड़ा गांव में हुई अगलगी की घटना।
किसानों के आग बुझाने के बाद पहुंची दमकल की गाड़ियां
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। तहसील क्षेत्र के चौखड़ा गांव के पश्चिम सीवान मे बुधवार को सुबह करीब दस बजे बिजली के खम्भे से लटकती तार में हुई स्पार्किग से निकली चिंगारी ने किसानों के तीस बीघा गेहूं की खड़ी फसल जला कर राख कर दिया। गांव वालों के घंटों अथक प्रयास से आग को बुझाया गया। फायर व्रिगेड को सूचना दी गई मगर आग बुझने के बाद पंहुची।
डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के चौखड़ा गांव के पश्चिम सीवान से होकर गांव में आयी 11 हजार की लाइन का तार ढ़ीला होकर खम्भे से लटक रहा था। सुबह करीब दस बजे हवा के झोंके के कारण लटक रहे तार आपस में टकरा गए जिससे तार कट कर गेहूं के खेत में गिर गया और आग लग गई। लोगों ने बिजली विभाग के साथ फायर व्रिगेड को सूचना देने के साथ ही अपने अपने संसाधनों से आग को बुझाने का प्रयास करने लगे। गांव वालों के घंटों अथक प्रयास के बाद आग को बुझाया गया। अगलगी की इस घटना में चौखड़ा गांव के अखिलेश यादव,11 बीघा,जनता गुप्ता2 बीघा, अकबाल 2 बीघा,अब्दुल गनी 1 बीघा, कल्लू यादव 3 बीघा, फइमुल्लाह 1 बीघा सहित आदि किसानों का करीब तीस बीघा गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। सूचना पर घटना स्थल पर पंहुचे कानूनगो इंसाफ अली व हल्का लेखपाल अम्बिका प्रसाद ने अगलगी के घटना में हुए गेहूं के फसल के नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तहसीलदार डुमरियागंज को जल्द भेजने की बात कही हैं।