Tuesday, October 28, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurसाप्ताहिक परेड की सलामी लेकर एसपी ने किया निरीक्षण

साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर एसपी ने किया निरीक्षण

उच्च कोटि की गणवेश पर कां.सुमित व कां.अभिनेश को मिली प्रशंसा

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक ने शुक्रवार को साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर निरीक्षण किया। इस दौरान परेड की ड्रिल, अनुशासन, ड्रेस कोड तथा तालमेल की गुणवत्ता का सूक्ष्मता से अवलोकन किया। तत्पश्चात रिजर्व पुलिस लाइन्स में स्थित विभिन्न शाखाओं में शस्त्रागार, परिवहन शाखा, भोजनालय, क्वार्टर गार्ड, कैंटीन, कन्ट्रोल रुम, वर्दी स्टोर आदि का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा साफ-सफाई, अभिलेखों के रख-रखाव एवं संसाधनों की स्थिति की समीक्षा की। डायल-112 के पीआरवी वाहनों निरीक्षण कर वाहनों की साफ-सफाई, संचार उपकरणों वायरलेस सेट, जीपीएस ट्रैकर, टैब/मोबाइल की कार्यशीलता एवं अन्य आपातकालीन उपकरणों की स्थिति की समीक्षा की गई।

पीआरवी स्टाफ को आमजन के प्रति संवेदनशील, संयमित एवं सेवाभाव से कार्य करने हेतु प्रेरित कर त्वरित रिस्पॉन्स टाइम को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक सुझाव दिए गए। एसपी ने अर्दली रूम का आयोजन कर रिजर्व पुलिस लाइन्स की विभिन्न मदों के रजिस्टरों अवलोकन किया गया तथा विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाहियों, शिकायतों तथा लम्बित पत्रावलियों की प्रगति की समीक्षा करते हुए त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित शाखा प्रभारियों को निर्देशित किया। परेड में शामिल पुलिस कर्मचारियों से उनकी समस्याओं को सुनकर, सम्बन्धित को अविलम्ब निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। एसपी ने परेड के निरीक्षण में हे.कां.सुमित वर्मा व कां.अभिनेश सिंह को उनके द्वारा उच्च कोटि की वर्दी धारण करने के लिए प्रशंसा कर उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरस्कार राशि से सम्मानित किया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी महरौनी आशीष मिश्रा व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

पीआरवी कर्मियों को एसपी ने किया सम्मानित

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक ने शुक्रवार की परेड के दौरान पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर पीआरवी 5808 के रजिस्टर को चेक किया गया तो उसमे सभी प्रविष्टियां निर्धारित प्रारुप में स्पष्ट रुप से अंकित पायी गयी, जिसमें पीआरवी 5808 के अधिकारी व कर्मचारियों में उ.नि.भूपेन्द्र पाल सिंह, हे.कां.शत्रुन्ज्य प्रताप सिंह एवं चालक हे.कां. अरूण राय को उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरस्कार की धनराशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular