धूमधाम से सपाइयों ने मनाया वीरांगना फूलन देवी की जयंती

0
266

अवधनामा संवाददाता

 सपा पार्टी कार्यालय पर आयोजित हुई गोष्ट वक्ताओं ने डाला जीवन पर प्रकाश

सोनभद्र/ब्यूरो वीरांगना फूलन देवी की जयंती जिला पार्टी कार्यालय सोनभद्र पर हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया गया।गुरुवार को समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कृपाशंकर चौहान ने बताया कि विरागना फूलन देवी का जन्मदिन हर्ष उल्लास के साथ जिला पार्टी कार्यालय पर मनाया गया और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया गया l जयंती को संबोधित करते हुए कृपाशंकर चौहान ने कहा कि विरागना फूलन देवी सामाजिक न्याय की योद्धा थी और उन्होंने दलितों वंचितों की हमेशा अपने जीवन काल में लड़ाई लड़ने का काम किया और लोकसभा तक पहुंचने का काम किया l जयंती को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि बहन फूलन देवी एक ऐसी महिला थी जो आदिवासियों एवं गरीबों को संदेश दिया था कि यदि आपके साथ अन्याय हो तो हमारे जैसा संघर्ष करके लड़ाई लड़ने का काम करें जिससे अबला महिलाओं का कोई शोषण ना कर सके l यादव ने कहा कि नेता मुलायम सिंह यादव एक ऐसे नेता थे जो फूलन देवी जैसी आदिवासी महिला को सदन तक पहुंचाने का काम कियाl जयंती को संबोधित करते हुए डॉक्टर लोकपति सिंह पटेल ने कहा कि गरीब मजदूर नौजवानों व्यापारियों एवं आदिवासियों का यदि किसी पार्टी में सम्मान है तो वह समाजवादी पार्टी है l जयंती में मुख्य रूप से अनिल प्रधान, अशोक पटेल, पूर्व विधायक परमेश्वर दयाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ,प्रमोद कामरान उल्ला खान किरण निषाद अखंड प्रताप मौर्य हरिशंकर विश्वकर्मा मनीष त्रिपाठी शाहिद अंसारी रामनरेश पासवान राजेश चौहान रणजीत सिंह चौहान सूरज कुमार चिंटू यादव ओम प्रकाश मौर्य शिव मूरत भागीरथी चौहान सूरज प्रसाद दीनानाथ अग्रवाल शिवानंद नाम और कुशवाहा सूबेदार कुशवाहा संजय कुशवाहा सचिन पटेल अरुण कुमार मौर्य आकाश सिंह पटेल मुकेश अनीता कोल शिव मंदिर सिंह l

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here