अवधनामा संवाददाता
लहरपुर/सीतापुर। लहरपुर कोतवाली क्षेत्र में एक सिपाही ने शारदा सहायक नहर में छलांग लगा दी। जिसके बाद से सिपाही लापता है। सिपाही की तालाश में नहर को खंगाला जा रहा है।
कोतवाली क्षेत्र के गौरिया स्थिति शारदा सहायक नहर में सिपाही संदीप मेहरा पुत्र इंद्र सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी बन्डोवंती कलाडूंगी नैनीताल उत्तराखंड ने छलांग लगा ली। जिसके बाद वह नहर की गहराई में डूब गया। बताया जा रहा है कि सिपाही हल्का नम्बर 3 में तैनात था। जिसकी तैनाती 2017 में हुई थी। वह लहरपुर नवम्बर 2021 में शहर कोतवाली सीतापुर लहरपुर आया था। कोतवाली प्रभारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि कल शाम से ड्यूटी के लिए उसका तलाश किया जा रहा था। वह कल शाम 6 बजे से लापता था। आज जानकारी करने पर पता चला कि गौरिया स्थित शारदा सहायक नहर में इसके द्वारा अज्ञात कारणों के चलते छलांग लगा ली। मौके पर उसकी मोटरसाइकिल, एक टी-शर्ट पानी की बोतल एक ग्लास मौके पर पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सीओ सुशील कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी मनीष कुमार सिंह भारी बल के साथ मौके पर पहुंचे। गोताखोरों कर मदद से उसकी तलाश शुरू की, पुलिस व गोताखोरों के द्वारा लगातार तलाश की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक डूबे हुए सिपाही का पता नहीं चल सका था। सिपाही ने नहर में छलांग क्यों लगाई, इसका पता नहीं चल सका है।