अवधनामा संवाददातासहारनपुर। (Saharanpur) वैश्विक महामारी को लेकर हर कोई सतर्क होने को प्रेरित कर रहा है और सरकार व प्रशासनिक अधिकारी लगातार लोगांे से सामाजिक दूरी व मास्क का प्रयोग करने का आह्वान कर रहे है।
यही नहीं अभियान चलाकर मास्क न पहनने वालो के चालान भी काट उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है, लेकिन उसके बावजूद भी मास्क का प्रयोग व सामाजिक दूरी रखने के लिए तैयार नही है।
कोर्ट रोड स्थित बैंक में आज सामाजिक दूरी व मास्क का प्रयोग पूरी तरह नगण्य दिखायी दिया। सरकार द्वारा वैश्विक महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु मास्क व सामाजिक दूरी को अनिवार्य किया गया है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी लगातार चैकिंग अभियान चलाकर मास्क चैकिंग कर रहे है और अभी तक लाखों रूपये जुमाने के रूप मे वसूला जा चुका है, लेकिन आज भी बाजार व मुख्य मार्ग पर मास्क का प्रयोग होता नही दिख रहा है। कोर्ट रोड स्थित दो बैंकों के बाहर आज लम्बी-लम्बी कतारें लगी थी, लेकिन कतारों मे सामाजिक दूरी व मास्क लगाने के आदेशो की पूरी तरह धज्जियां उडाई जा रही थी। हालांकि वैश्विक महामारी को देखते हुए बैंकों ने भी अपने समय में परिवर्तन कर दिया। अब बैंक प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही कार्य करेंगे, जिसके चलते बैंकांे में उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ रही है, लेकिन वहां पर नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।