सदर कोतवाली के करीब बनी दुकानो को दुकानदारों से खुद ही हटना के लिए कहा गया है

0
22

संभल कोतवाली क्षेत्र के  बाजार मे  बनी  11 दुकानो  के लिए रविवार को  उप जिलाधिकारी ने  दुकानदारो से खुद ही हटना के लिए कहा है!  कोतवाली के सामने के  सामने मिले कुऐ की खुदाई की जा रही है उसी के निकट मस्जिद है  जहॉ बनी 11दुकाने है जिनका किराया मस्जिद को जाता है  उप जिलाधिकारी वंदना मिश्रा ने मौके पर पहुँच कर नपाई करायी  है  तो  पता चला है कि दुकानो को सड़क पर बनाया गया है जो अवैध है  उप जिलाधिकारी ने रविवार को कोतवाली में दुकानदारो के साथ बैठक की और खुद ही दुकानो को हटाने के लिए 24 घन्टे का समय दिया  अन्यथ दुकानो को बुलडोज़र से ध्वस्त किया जायेगा  उप जिलाधिकारी ने बताया दुकानो की पैमाइश करायी गयी है दुकानो को सड़क पर बनाया गया है  जो एक तरह का अतिक्रमण किया गया है: संभल सदर कोतवाली क्षेत्र के करीब मुख्य बाजार मे मस्जिद से सटी 11 दुकानो  बनी है  जिनका किराया मस्जिद को जाता है मस्जिद कमेटी ने बनी दुकानो को वक्फ की बताया है  जो वक्फ की भूमि पर बनायी गयी है जिनका निर्माण 1944 -45 मे कराया गया है  उप जिलाधिकारी ने दस्तावेज दिखाने को मस्जिद कमेटी से कहा है  मस्जिद के करीब एक कुऐ की खुदाई का कार्य किया जा रहा है इसी दौरान  दुकानो की जांच पड़ताल की गयी तो  इनको अवैध हो ना पाया गया है जिनको दुकानदारो से खुद ही हटना के लिए कहा गया है

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here