अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज। (Prayagraj) कुलभास्कर आश्रम पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना कि दोनों इकाइयों के सौजन्य से चलाए जा रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन सादे समारोह में किया गया शिविर प्रभारी डॉ 0आर0 ए 0अवस्थी ने 7 दिनों तक चले विभिन्न कार्यक्रमों जैसे स्वच्छता अभियान, वाद-विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता ,पोस्टर प्रतियोगिता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता कार्यक्रम ,योगाभ्यास, मार्शल आर्ट प्रशिक्षण, प्राथमिक उपचार, जल संरक्षण एवं स्वच्छता अभियान पर संक्षिप्त रूप से प्रकाश डाला वहीं डॉ अवस्थी ने एनएसएस की खबरों को अपने सम्मानित समाचार पत्र में प्रतिदिन प्रमुखता से स्थान देने पर उन समाचार पत्र प्रतिनिधियों को भी ह्रदय की गहराइयों से उनका आभार व्यक्त किया |महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर अर्चना सिन्हा ने शिविर के सफलता पूर्वक सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न होने पर कार्यक्रम अधिकारियों ,कर्मचारियों एवं स्वयंसेवकों को बधाई के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की |इस अवसर पर
ईजी0 आर0पी0 सिंह, डॉ 0पी0 के पचौरी, डॉ0 श्रीप्रकाश,डॉ0 एम 0कुमार सिंह कार्यक्रम अधिकारी आदि उपस्थित रहे |
ईजी0 आर0पी0 सिंह, डॉ 0पी0 के पचौरी, डॉ0 श्रीप्रकाश,डॉ0 एम 0कुमार सिंह कार्यक्रम अधिकारी आदि उपस्थित रहे |
Also read