अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर।(Saharanpur) रिक्रूट आरक्षियों का प्रशिक्षण पूर्ण होने पर आज दीक्षान्त समारोह में उन्हें भावभीनी विदायी दी गयी। इस अवसर पर रिक्रूट आरक्षी गौरव कुमार ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर सर्वाग सर्वोत्तम प्राप्त कर जनपदीय आरटीसी को गौरवान्वित किया और प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
आज पुलिस लाइन के मैदान पर आरटीसी में आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 150 रिक्रूट आरक्षियों का प्रशिक्षण पूर्ण होने पर दीक्षान्त समारोह का आयोजन नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल शर्मा के दिशा-निर्देशन में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि एसएसपी डाॅ.एस चन्नपा द्वारा परेड का मान प्रमाण किया गया। आरटीसी में प्रशिक्षण के सभी विषयों में रिक्रूट आरक्षी गौरव कुमार ने 15 अंकों में 1248.5 अंक प्राप्त कर सर्वाग सर्वोत्तम प्राप्त कर जनपदीय आरटीसी को गौरवान्वित किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को एसएसपी द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं आरटीसी में नियुक्त आरटीसी प्रभारी निरीक्षक एवं आईटीआई व पीटीआई को सकुशल प्रशिक्षण पूर्ण कराने पर एसएसपी द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक देहात अतुल शर्मा ने एसएसपी डाॅ.एस चन्नपा को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। दीक्षान्त समारोह में पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक अजेन्द्र यादव, लाईन प्रतिसार निरीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव, आरटीसी प्रभारी राजेन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे।