मड़ियावं मे डबल मर्डर से सनसनी पुलिस ने चन्द घंटो के अंदर किया वारदात का खुलासा

0
72

महिला के साथ लीव इन रिलेशन शिप मे रह रहे बुजुर्ग के बेटो और पोतो ने किया कत्ल

लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के मड़ियावं थाना क्षेत्र में बीती रात डबल मर्डर की सूचना के बाद सनसनी फैल गई । डबल मड़र की सूचना के बाद पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर भी मौके पर पहुॅचें । मड़ियाव के सेमरा गौड़ी गाॅव मे बीती रात एक महिला के साथ लीव इन रिलेशनशिप मे रह रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग और उसके साथ रह रही 60 वर्षीय महिला की बुजुर्ग के तीन बेटो और दो पोतो ने शाल से गला दबा कर निर्मम हत्या कर दी। डबल मर्डर की देर रात पुलिस को कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली तो पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुॅच कर शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और महज़ कुछ घंटो के भीतर ही डबल मर्डर की घटना को अन्जाम देने वाले पांचो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात करीब 1 बजे मड़ियावं पुलिस को कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली के मड़ियाव के सेमरा गौड़ी गाॅव मे 60 वर्षीय शान्ती देवी के साथ लीव इन रिलेशन शिप मे रहने वाले रहने वाले 70 वर्षीय किसान राम दयाल की हत्या कर दी गई है। डबल मर्डर की सूचना के बाद पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर भी मौके पर पहुॅचे और डबल मर्ड की इस सनसनी खेज़ घटना के जल्द खुलासे के लिए पुलिस को निर्देशित किया। मड़ियाव पुलिस ने डबल मर्डर की इस सनसनीखेज़ घटना की जाॅच शुरू की तों कुछ देर मे ही दूध का दूध आरै पानी का पानी हो गया। पुलिस ने मृतक की पहली पत्नी के तीन बेटो राम मिलन, प्रवीण कुमार उर्फ पाडेण्य, संतोष व दो पोते राहुल व अवनीश को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की तो पता चला की इन्ही लोगो के द्वारा राम दयाल और शान्ती देवी की शाल से गला कस कर हत्या की गई थी। पुलिस ने हत्या के पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के अनुसार मृतक की पहली पत्नी से तीन बेटे और दो बेटियां है लेकिन काफी समय से मृतक राम दयाल शान्ती देवी के साथ लीव इन रिलेशन शिप मे रह रह था श्री0 ठाकुर के अनुसार मृतक के पास दो बीधा ज़मीन थी जिसमे से ईटौंजा के पास स्थित साढ़े 6 बिसवा बेश कीमती ज़मीन को राम दयाल द्वारा 57 लाख रूपए मे बचा गया था बिक्री के साढे 11 लाख रूपए मृतक के खाते मे और 4 लाख रूपए शान्ती देवी के पुत्र मोनू के खाते मे आ चुके थे। श्री0 ठाकुर का कहना है कि बीती रात करीब साढ़े नौ बजे मृतक के तीन पुत्र और दो पोते मृतक के पास आए और उन्होने ईटौजा की ज़मीन बेचे जाने का विरोध किया तो मृतक के साथ रह रही शान्ती देवी द्वारा मृतक के पुत्रो से तल्ख लहज़े मे कहा गया कि अभी जो ज़मीन बची है उसे भी बेच देंगे तुम लोग रोकने वाले कौन होते हो इस बात से नाराज़ मृतक के तीनो बेटो और दोनो पोतो ने गुस्से मे आकर राम दयाल और शान्ती देवी की शाल से गला दबा कर हत्या कर दी और फरार हो गए। घटना के बाद मृतक शान्ती देवी के पुत्र संजय मौर्या द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जब जाॅच शुरू की तो मामाला ज़मीन विवाद को लेकर पारिवारिक किला जिसमे पुलिस को कामयाबी मिली और पुलिस ने दोहरी हत्या की इस ारदात का खुलासा करते हुए पाॅच आरापियों को गिरफ्तर कर लिया । मृतक के रिश्तेदारो का कहना था कि राम दयाल जब से शान्ती देवी के सम्पर्क मे आए तब से वो अपनी पत्नी बेटे बेटियों को अपनी सम्पत्ति मे से कुछ भी देने से राज़ी नही थे इसी बात को लेकर अक्सर पति पत्नी और पिता पुत्रो के बीच वाद विवाद होता रहता था इस बीच जब राम दयाल के पुत्रो को ईटौजा की जमीन बेचे जाने का पता चला और बेची गई ज़मीन मे से एक रूपया भी पहली पत्नी और बेटो को नही दिया गया तो पिता पुत्रो के रिश्तो के बीच नफरत की गहरी खाई बन गई जिसके नतीजे मे पुत्रो और पोतो के द्वारा इस सनसनी खेज़ वारदात को अंजाम दे दिया गया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here