हमीरपुर। जनपद न्यायाधीश मनोज कुमार राय के निर्देशन में आज की लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु जनपद हमीरपुर में प्रचार वैन के माध्यम से आम जन मानस को जागरूक किया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हमीरपुर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर जनपद न्यायालय हमीरपुर से प्रचार वैन को रवाना किया गया। प्रचार वैन जनपद न्यायालय हमीरपुर से बस स्टैण्ड, कालपी चैराहा, सिटी फाॅरेस्ट, जिला अस्पताल, डिग्गी से होते हुये लक्ष्मीबाई तिराहा, मेरापुर, भिलावां, रमेड़ी तिराहा दीक्षित स्वीटस, कोतवाली से चैरादेवी जनपद के विभिन्न स्थानों में प्रचार वैन के माध्यम से लोगो को जानकारी प्रदान की गयी जिससे आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सकें।
प्रचार वाहन को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
Also read