मतदान ड्यूटी में लगाये गये अधिकारीयों का द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ आयोजित।

0
216

अवधनामा संवाददाता

हमीरपुर।  जिला निर्वाचन अधिकारी, हमीरपुर के निर्देशों के अनुक्रम में दिनांक- 10.05.2024 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुछेछा हमीरपुर एवं राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय हमीरपुर में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत मतदान ड्यूटी में लगाये गये पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारियों, द्वितीय मतदान अधिकारियों एवं तृतीय मतदान अधिकारियों का दो पालियों में द्वितीय प्रशिक्षण कार्यकम का आयोजन किया गया। उक्त आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम जो राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुछेछा हमीरपुर एवं राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय हमीरपुर में प्रत्येक पाली में 288 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जाना था जिसके सापेक्ष प्रथम पाली में 288 एवं द्वितीय पाली में भी 284 मतदान कार्मिक उपस्थित हुए एवं 04 कर्मचारी अनुपस्थित रहें। अनुपस्थित मतदान कार्मिक में 02 मतदान कार्मिक अस्वस्थ होने के कारण एवं 01 मतदान कार्मिक के पिता जी के देहान्त हो जाने के कारण तथा 01 मतदान कार्मिक श्री कुलदीप तिवारी, एच०डी०एफ०सी० बैंक के कैशियर के बिना कारण अनुपस्थित रहने पर इनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिये गये। प्रशिक्षण में उपस्थित मतदान कार्मिकों को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में पोलिंग बूथों में सुचारू एवं निष्पक्ष रूप से मतदान सुनिश्चित कराने हेतु सघन प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी एवं मुख्य प्रशिक्षक आदि द्वारा मतदान सम्बन्धी दायित्वों की सम्यक जानकारी प्रदान की गयी तथा मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान कार्मिकों को ई०वी०एम० संचालन का विधिवत् प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही समस्त मतदान कार्मिकों कों अपने नियत समय के 30 मिनट के पूर्व अपने स्थान पर उपस्थित होने के निर्देश दिये गये।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here