2 साल में तैयार हुई ‘सत्‍यनारायण कथा’ की स्‍क्र‍िप्‍ट, डायरेक्‍टर बोले- बहुत टैलेंटेड हैं कार्तिक आर्यन

0
66

The script of 'Satyanarayana Katha' was prepared in 2 years, the director said - Karthik Aryan is very talented

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की नई फिल्‍म ‘सत्‍यनारायण की कथा’ (Satyanarayan Ki Katha) को समीर विद्वांस (Sameer Vidhwans) डायरेक्‍ट करेंगे । समीर मराठी फि‍ल्‍मों की दुनिया में बड़ा नाम हैं। समीर का कहना है कि उनकी इस फिल्‍म के लिए कार्तिक उनकी पहली पसंद हैं और वह बहुत ही टैलेंटेड ऐक्‍टर हैं।कई दिनों के बाद ही सही कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के फैन्‍स के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई। उनकी नई फिल्‍म ‘सत्‍यनारायण की कथा’ (Satyanarayan Ki Katha) का वीडियो टीजर पोस्‍टर बुधवार को सामने आया। इस फिल्‍म को साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) प्रड्यूस करने वाले हैं, जबकि इसे डायरेक्‍ट करेंगे समीर विद्वांस। समीर (Sameer Vidhwans) मराठी फि‍ल्‍मों की दुनिया में बड़ा नाम हैं। उनकी मराठी फिल्‍म ‘आनंदी गोपाल’ (Anandi Gopal) को क्‍लासिक माना जाता है। वह ‘सत्‍यनारायण की कथा’ से बॉलिवुड में डेब्‍यू कर रहे हैं। समीर का कहना है कि उनकी इस फिल्‍म के लिए कार्तिक उनकी पहली पसंद हैं। उनके बिना वह इस फिल्‍म की कल्‍पना भी नहीं कर सकते। दूसरी ओर, कार्तिक का कहना है कि इस फिल्‍म की पूरी टीम में सभी नैशनल अवॉर्ड विनर्स हैं, सिर्फ एक वो ही हैं जो इस अवॉर्ड (National Film Awards) से अब तक दूर हैं।

‘सत्‍यनारायण की कथा’ एक एपिक लव स्‍टोरी है, जिसमें कार्तिक लीड रोल प्‍ले कर रहे हैं। ‘स्‍पॉटबॉय’ से बातचीत में समीर कहते हैं, ‘कार्तिक आर्यन बहुत ही टैलेंटेड ऐक्‍टर हैं। मैं इस रोल में बस उन्‍हें ही कास्‍ट करना चाह रहा था।’ गौरतलब है कि कार्तिक की इस फिल्‍म की घोषणा ऐसे समय हुई है, जब हाल ही उन्‍हें करण जौहर की ‘दोस्‍ताना 2’ और शाहरुख खान के बैनर तले बन रही ‘फ्रेडी’ से बाहर कर दिया गया।

समीर विद्वांस अपनी इस फिल्‍म को लेकर बहुत एक्‍साइटेड और नर्वस दोनों हैं। वह कहते हैं, ‘मैं बहुत नर्वस, एक्‍साइटेड हूं। थोड़ा चिंतित हूं। मैं यह जानने के लिए भी उत्सुक हूं कि यह नई यात्रा मुझे कहां ले जाएगी। मैं लगभग दो साल से राइटर करण शर्मा के साथ ‘सत्यनारायण की कथा’ की स्‍क्र‍िप्‍ट पर काम कर रहा हूं। जब मैंने कार्तिक आर्यन को स्क्रिप्ट सुनाई तो वह सबसे ज्यादा उत्साहित थे। फिर मैंने इसे साजिद नाडियाडवाला सुनाया। उन्‍हें भी यह स्‍क्र‍िप्‍ट बहुत पसंद आई। यह देखकर बहुत अच्‍छा लगता है कि इतने बड़े कर्मश‍ियल लोग एक अलग तरह की प्रेम कहानी को लेकर इस तरह का जुनून उत्साह दिखाते हैं।’अपनी फिल्‍म के बारे में बात करते हुए वह आगे कहते हैं, ‘यह एक प्‍यारी सी लव स्‍टोरी है। ‘आनंदी गोपाल’ की तरह है, जिसे दुनियाभर में लोगों ने पसंद किया। मुझे यह देखकर आश्‍चर्य होता है कि फिल्‍म की रिलीज के दो साल बाद भी लोग इसे ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर देख रहे हैं और पसंद कर रहे हैं। यह बात मुझे भावुक कर जाती है।’

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here