उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा ने की- बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश

0
130

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। उ0प्र0 माटीकला बोर्ड के मा0 अध्यक्ष ओमप्रकाश गोला प्रजापति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि विभागीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि माटी के लिए आवेदन करने वाले व्यक्तियों का पट्टा निर्धारित समय में किया जाए। उन्होंने कहा कि ये प्रदेश एवं भारत सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। उन्होंने कहा कि इसमें यदि किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो तत्काल अवगत कराया जाए, ताकि बोर्ड की मीटिंग में रखा जाए। श्री प्रजापति जी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि व्यक्तिगत कार्यों के लिए प्रयोग की जा रहे ट्रैक्टर-ट्राली वालों को परेशान न किया जाए। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ की ब्लैक पॉटरी के उत्पादों को आकर्षक बनाने के साथ ही ब्रांडिंग भी किया जाए। उन्होंने कहा कि परम्परागत उत्पाद के साथ ही आधुनिक एवं आकर्षक उत्पाद बनाने के लिए आधुनिक मशीनों/टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि समाज, धर्म एवं राष्ट्र से जोड़कर काम को किया जाए। उन्होंने कहा कि अपने कार्यों में परिवर्तन लाइए, ताकि आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सुदृढ़ हो सकें। श्री प्रजापति ने कहा कि माटी के उत्पादों को बेचने के लिए मार्केट से सीधा संपर्क बनाएं एवं बिचौलियों से बचें। उन्होंने कहा कि अपने उत्पादों को यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक एवं व्हाट्सएप के माध्यम से प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने कहा कि वॉल राइटिंग, पोस्टर, बैनर, पम्पलेट, होर्डिंग एवं विद्यालयों के माध्यम से विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाए। मा0 अध्यक्ष ने मुख्य राजस्व अधिकारी को निर्देश दिया कि बैंकर्स के साथ बैठक कर लोन के लिए अप्लाई किये गये आवेदनों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक आवेदन का लोन स्वीकृत कराया जाए। उन्होंने कहा कि सभी तहसीलों में माइक्रो माटीकला कॉमन फैसीलिटी सेंटर की स्थापना किया जाए।
मुख्य राजस्व अधिकारी श्री जेपी सिंह ने बताया कि वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 में तहसील सदर में 443, सगड़ी में 29, बुढ़नपुर में 347, फूलपुर में 315, निजामाबाद में 67, लालगंज में 141, मेंहनगर में 33 मिट्टी निकालने के कार्य का प्रशासन पर पट्टा दिया गया है। उन्होंने बताया कि निःशुल्क टूलकिट्स वितरण योजना अंतर्गत वर्ष 2021-22 में 75 लाभार्थियों को विद्युत चालित चाक का वितरण कराया गया है।
बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी श्री जेपी सिंह, जिलाध्यक्ष श्री ध्रुव सिंह, विभागीय अधिकारी एवं लाभार्थीगण उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here