Wednesday, March 5, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurटप्पे बाजों नें उड़ाए 2 लाख 60 हजार

टप्पे बाजों नें उड़ाए 2 लाख 60 हजार

अवधनामा संवाददाता

मौदहा हमीरपुर : विगत कुछ महीनों से मौदहा में टप्पे बाजों का गिरोह सक्रिय है अक्सर स्टेट बैंक मौदहा से रू निकालने के पश्चात लोग रास्ते में कभी अभी तो बैंक से कुछ दूरी पर लूट लिये जाते है जबकि स्टेट बैंक से मलिकुआं चौराहा तक दिनभर भीड़ भाड़ रलती है मगर टप्पे बाजों द्वारा दिन दहाड़े घटनाओं को अंजाम दिया जा ता है और खास बात यह है कि अभी तक पुलिस चोरों तक पहुंचनें में सफल नही हो पाई है। टप्पे बाजी की एक और घटना कल लगभग 11 बजे दिन में घटित हुई जब एक सेवानिवृत्ति बुजुर्ग मोहम्मद अहमद पुत्र मनजूर अहमद निवासी इलाही तालाब मौदहा नें स्टेट बैंक मौदहा से अपनें पुत्र मजहर के साथ बैंक से 2.60लाख रुपए निकाले पीड़ित नें कोतवाली मौदहा में शिकायत पत्र दिया है जिस में किसी का नाम आदि नही लिखा उसी तहरी के आधार पर पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है। पीड़ित नें बताया कि वह पिता पुत्र दोनों मोटर साइकिल में लगे साईड बैग के अन्दर एक छोटा बैग जिस में रू के साथ साथ बैंक पास बुक व एक छोटा मोबाईल भी रख दिया और घर वापस पहुंचे। घर पहुंच कर जब मोटर साइकिल में लगे बैग से रूपयों वाला बैग निकालने के लिए बैग खोला तो उस में से रू वाला बैग गायब था जिसे देख दोनों पिता पुत्र के पसीने छूट गये बैंक से पीड़ित के घर की दूरी लगभग डेढ़ किलोमीटर होगी जाम के कारण कई जगह उन की मोटर साइकिल खड़ी भी हुई लेकिन उन्हे कोई अन्दाजा नही है कि उन के साथ यह घटना कब कहां और कैसे हो गयी उन का ऐसा मानना है जैसे कोई बैंक से ही उन के पीछे लगा हो और भीड़ भाड़ में मौका पाते ही हाथ साफ कर गया हो। बहरहाल घटना को अंजाम जिस नें भी दिया हो जहाँ भी दिया हो मौदहा पुलिस के खुली चुनौती तो दी ही है साथ ही पीडित को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस इन शातिर चोरों तक कब पहुंचनें सफल होगी? क्या पीड़ित की रकम वापस मिल पाएगी जैसे सवाल मुंह फाड़े खड़े है जिन का जवाब वक्त गुजरने के साथ-साथ मिल पाएगा। इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक मौदहा से पूछा तो उन्होनें कहा कि मामले की गम्भीरता से जांच की जा रही चोरों की तलाश जा रही है घटना के हर पहलों पर गौर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular