अवधनामा संवाददाता
अयोध्या । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रकल्प ‘अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन(सील)’ के प्रतिनिधियों का स्वागत अयोध्या के विशिष्टजनों द्वारा किया गया।पूर्वोत्तर के सात राज्यों असम,मेघालय,त्रिपुरा,मिजोरम,नागालैंड,मणिपुर व अरुणाचल प्रदेश के प्रतिनिधियों का स्वागत अयोध्या जंक्शन पर संतों के प्रतिनिधि के रूप में महंत गिरिशपति त्रिपाठी, स्वामी महेश योगी,विशिष्टजनों के प्रतिनिधि के रूप में डॉ नागेंद्र सिंह,मोनिका परमार,रोहित सिंह,पंकज शुक्ल,शिवकुमार तिवारी, केदारनाथ सिंह,बबिता सिंह,दिनेश मिश्र,अंकित त्रिपाठी ने किया।पूर्वोत्तर के ये प्रतिनिधि तीन दिवसीय प्रवास में अयोध्या के रहन सहन,भाषा शैली व सामाजिक अनुभवों को ग्रहण करेंगे।यात्रा के समन्वयक जेली इते व सह समन्वयक हर्ष रंजन ने प्रतिनिधि परिचय कराया यात्रा सयोंजक नवीन ने बताया कि यात्रा में आने वाले प्रतिनिधि महानगर के अंतर्गत आने वाले परिवारों में रहकर यहां के रहन सहन के बारे में जानेगे प्रवास के दूसरे दिन यात्रा ने श्रीरामजन्मभूमि, हनुमान गढ़ी,कारसेवकपुरम शालिग्राम अंतरराष्ट्रीय श्रीराम कथा संग्रहालय सरयू आरती और राम की पेड़ी का भृमण किया।यात्रा में दूसरे दिन कुमारगंज में स्थित नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय का भृमण किया
इस अवसर पर प्रान्त संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव ने बताया कि 1966 से अभाविप द्वारा यह आयाम चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत उत्तर पूर्वी राज्यों के कार्यकर्ताओं को देश के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कराया जाता है। उन्होंने कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य पूर्वोत्तर के राज्यों के विद्यार्थियों को शेष भारत की संस्कृति के बारे में बारीकी से जानकारी उपलब्ध कराना है अयोध्या में देश के लगभग सभी राज्यों के लोग दर्शन करने आते हैं। यहां पर अधिकतर राज्यों की संस्कृति की जानकारी आसानी से हासिल की जा सकती है अखिल भारतीय राज्य विश्वविद्यालय संयोजक अंकित शुक्ल,ऋषभ गुप्ता,विभाग संगठन मंत्री अमन,महानगर मंत्री अंशुमान, महानगर सहमंत्री सत्यम,विराट,अंश जायसवाल संगठन मंत्री अंकित दीक्षित जिला संगठन मंत्री पुष्पेंद्र उपस्थित रहे।
अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन(सील)’ राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा के पूर्वोत्तर प्रतिनिधियों का नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम कल संत कबीर सभागार राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या में संपन्न होगा जिसमें अयोध्या के संत और महानगर के गणमान्य लोग शामिल होंगे।