बच्चों की सुरक्षा, यानी आने वाले कल की सुरक्षा
लखनऊ। बाबा पुरवा में बाल संरक्षण इकाई एवं इंटरफ़ेस मीटिंग हुई। इस मीटिंग में बच्चों से संबंधित उनको कैसे सुरक्षा दें और हेल्पलाइन नंबर 1098 तथा पुलिस का नंबर 112 के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही बच्चों पर होने वाले शोषण में किस तरह से बच्चों और उनके परिवार को सुरक्षा दिलाई जाए उसके बारे में संगीता शर्मा ने बताया। निशातगंज थाना के अवधेश ने आश्वासन दिया कि यदि आपके क्षेत्र में कोई घटना होती है ,तो आप सीधे हमें संपर्क करेंगे और उन्होंने सहायता देने का वादा किया।
वर्ल्ड विजन संस्था से क्षेत्र की सी डी एफ स्नेह लता धूसिया ने इस कार्यक्रम का संचालन किया। और बच्चे और सुरक्षित समुदाय की बात की, लखनऊ अर्बन एडीपी के प्रबंधक गेब्रियल दास के निर्देशानुसार इस कार्यक्रम को किया गया । जिसमें 10 समुदाय के सीपीयू मेंबर्स ने भाग लिया और इस कार्यक्रम में सिविल कोर्ट के वकील अवधेश कुमार पाठक, निशातगंज थाना से अवधेश कुमार ,कॉन्स्टेबल नितिन, सीडब्ल्यूसी से संगीता शर्मा, चाइल्ड लाइन काउंसलर वर्षा ,काजल पांडे, सीपीयू मेंबर भीखमपुर के अवधेश कुमार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा और रेशमा, बाबा पुरवा क्षेत्र के डॉक्टर हरिशंकर ,चाइल्ड लाइन से विजय और विवेक ने भाग लिया । क्षेत्र के वालंटियर सुमन पांडे ,कमरुन्निसा, कविता सिंह ,अलका चौधरी ,संगीता, शोभा शर्मा, नजमा ,फूला देवी और मीना बिष्ट ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।
Posted By
Brijendra Bahadur Maurya