आजादी के दीवानों की कुर्बानियां युवाओं की प्रेरणा – राजीव अकोटकर

0
202

अवधनामा संवाददाता
स्वतंत्रता आंदोलन के क्रांतिकारी शहीद आजाद की 92 वीं बलिदान दिवस पर कर्मचारी व सामाजिक संगठनों ने दी श्रद्धांजलि।

सोनभद्र/शक्तिनगर महान क्रांतिकारी एवं शहीद चंद्रशेखर आजाद के 92 वें बलिदान दिवस पर एनटीपीसी शक्तिनगर विद्युत विहार आवासीय परिसर के नेताजी सुभाष पार्क में शहीद चंद्रशेखर आजाद के छाया चित्र पर पुष्पांजलि व मोमबत्तियां जला लोगों ने अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की। उक्त अवसर पर सिंगरौली विद्युत गृह के परियोजना प्रमुख राजीव अकोटकर ने माल्यार्पण करने व कैंडल जलाने के पश्चात कहा कि हमारे आजादी के दीवानों की कुर्बानियां आज के युवा वर्ग के लिए प्रेरणा का स्रोत है। जिसे हर हाल में जीवंत रखना हर राष्ट्रभक्त की प्रथम जिम्मेदारी है ।
उक्त अवसर पर हिंद मजदूर सभा के महासचिव व कार्यक्रम आयोजक एस के सिंह ने शहीद चंद्रशेखर आजाद की जीवनी, उनके अहिंसक आंदोलन से हटकर क्रांतिकारी बनने की प्रेरणा, क्रांतिकारी गतिविधियों का वर्णन, जलियांवाला बाग नरसंहार व लाला लाजपत राय की हत्या का बदला लेने शहीद ए आजम भगत सिंह व राजगुरु आदि के साथ जेपी सांडर्स व उसके अंगरक्षक की लाहौर में हत्या एवं केंद्रीय असेंबली में बम ब्लास्ट के वर्णन सहित 27 फरवरी 1931 को अल्फ्रेड पार्क वर्तमान चंद्रशेखर आजाद पार्क प्रयागराज में अंग्रेजों द्वारा मुठभेड़ व स्वयं को मात्र एक गोली बचने पर अंग्रेजों के हाथों न आने की पूर्व की अपनी कसम मैं आजाद हूं, आजाद रहूंगा और आजाद मरूंगा को क्रियान्वित करते हुए स्वयं को गोली मार मां भारती की गोद में चिर निद्रा में सोने का ओजपूर्ण वर्णन किया। कार्यक्रम का संचालन एसीसीआई के मंडल महासचिव विजय कुमार दुबे ने किया।
श्रद्धांजलि देने वालों में डॉ एसके खरे, महाप्रबंधक(चिकित्सा सेवाएं), प्रबोध कुमार, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (मैंटेनेंस), जोसेफ बास्टियन, महाप्रबंधक (ऐश डाइक प्रबंधन), रजनीश खेतान, (मानव संसाधन विभाग प्रमुख ), सूर्यकांत साहू, अपर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), जेपी कुशवाहा, उप महाप्रबंधक (पी एंड एस), संजीव कुमार, उप महाप्रबंधक(इलैक्ट्रिकल मैंटेनेंस), रिंकी गुप्ता (जनसंपर्क अधिकारी), एनके पटनायक (प्रभारी यूपीएल) थाना शक्ति नगर एसआई राजेश सिंह व राजेश यादव, योगेंद्र मिश्रा(अभिसूचना इकाई) सीआईएसफ के श्री अनिल मिश्रा व टीम, अजीत तिवारी, संकठा प्रसाद पांडेय, एके दुबे, सीएस जोशी, अमरेश मिश्रा, सुभाष पटेल, बीके त्रिपाठी, अमरेश पांडेय, अंबुज शुक्ला, राम प्रकाश मिश्रा, साहिल मिश्रा, अनिल पांडेय, बृज किशोर तिवारी, प्रशांत श्रीवास्तव सहित व्यापार मंडल, स्वयंसेवी संगठनों के साथ ही भारी संख्या में आसपास के निवासी महिला पुरुष व बच्चे मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here