29 अक्टूबर 2023 को होने वाले सम्मेलन की भूमिका की गई तय

0
467

अवधनामा संवाददाता

1 अगस्त से सुरू होगे शादियो के रजिस्ट्रेशन और 20 अक्तूबर तक किये जायेंगे
राष्ट्रीय मंसूरी समाज की बैठक संपन्न

ललितपुर। हजरत बाबा सदन शाह ग्राउंड रैनबसेरा में राष्ट्रीय मंसूरी समाज के बैनर तले मंसूरी समाज की एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें 29 अक्टूबर को होने वाली इज्तेमाई शादियों की रूपरेखा तय की गई। इस मौके पर ललितपुर जिले के ग्रामीण इलाकों से भी आए लोगों ने अपनी राय रखी। सर्व सहमति से यह तय पाया कि सादियों के रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त से प्रारंभ होकर 20 अक्टूबर तक ही किए जाएंगे। साथ ही होने बाले इज्तिमाई शादियो मे बारातो मे डीजे बैंड बाजे ढोल नगाड़े पूरी तरह वैन रहेंगे। अगर कोई परिवार अति गरीब है तो उसकी शादी का पूरा खर्च यही कमेटी इसी सम्मेलन में अपनी तरफ से करेगी। वही सम्मेलन को कामयाब बनाने के लिए सभी तहसील मडावरा, महरौनी, पाली, तालबेहट एवं ब्लॉक जखौरा, बार, बिरधा में मौजूद मंसूरी समाज के सभी लोगों को जिम्मेदारियां दी जाएगी, जिससे कि है सम्मेलन कामयाब हो सके। हामिद मंसूरी ने बताया कि 29 अक्टूबर को होने वाले सम्मेलन में ललितपुर ही नहीं कई प्रदेशों से राष्ट्रीय मंसूरी समाज के पदाधिकारी भाग लेंगे। वही मीटिंग के दौरान राष्ट्रीय मंसूरी समाज कार्यकारिणी का भी गठन हुआ, जिसमें मंसूरी समाज का युवा जिला उपाध्यक्ष नूर मोहम्मद मंसूरी को, सहवाज सौदागर को जिला महासचिव, साहिल मंसूरी को जिला सचिव, अमन मंसूरी जिला सदस्य, वही मडावरा की जिम्मेदारी जाकिर मंसूरी को दी गई तो महरौनी की एड. इमरान मंसूरी को दी गई। अशफाक मंसूरी को राष्ट्रीय मंसूरी समाज का कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया। युसूफ मंसूरी को मंडल उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की घोषणा जहां युवा जिला अध्यक्ष अरशद मंसूरी एवं कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष अब्दुल मुईन उर्फ शाकिर मंसूरी ने की तो वही मंडल कार्यकारिणी की घोषणा युवा प्रदेश प्रभारी इमरान मंसूरी एवं करीम विरधा ने की। मीटिंग के बाद फातिहा खानी का भी प्रोग्राम रखा गया जिसमें फातिहा के बाद 29 अक्टूबर को होने वाले प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए अल्लाह की बारगाह में हाथ उठाए और दुआएं मांगी। वही मीटिंग की शुरुआत अभी हाल ही में हज कर कर लौटे हाजी नत्थू का ठेकेदार के इस्तकबाल से किया गया। इस मीटिंग में मुख्य तौर पर हाजी मोर खां, हाजी सईद खां मास्टर, हाजी नत्थू ठेकेदार, वही हाजी नत्थू खां ठेकेदार की अध्यक्षता में मीटिंग संपन्न हुई इस मीटिंग में हामिद मंसूरी, करीम बिरधा, एड.इमरान मंसूरी महरौनी, रिजवान लाइट नेहरू नगर, असलम मंसूरी तालबेहट, अली हुसैन अहमद ललितपुर, नासिर मंसूरी मडावरा, आकिब मंसूरी ललितपुर, आरिफ खान ललितपुर, जाकिर मंसूरी मडावरा, अंसार मंसूरी ललितपुर, इमरान मंसूरी पत्रकार ललितपुर, आरिफ खान आजादपुरा, मुजाहिद रजा मंसूरी मडावरा, साहिल खान ललितपुर, अजीज मोहम्मद सहारा मडावरा, अरशद मंसूरी, अब्दुल मुईन शाकिर, आरिफ खान फर्नीचर, शब्बीर खान कुम्हैड़ी, मोहम्मद साबिर खान ललितपुर, जलील मंसूरी नेहरू नगर, इकबाल खान नेहरू नगर, शकील मंसूरी बड़ापुरा, सलीम ट्रांसपोर्ट बड़ापुरा, आजाद मंसूरी, अनीस मंसूरी मडावरा, जुनैद खान महरौनी, बिलाल खान महरौनी, तनवीर मंसूरी महरौनी, जावेद मंसूरी बड़ापुरा, सहवाज सौदागर लक्ष्मीपुरा, अशफाक मंसूरी बड़ापुरा, मकबूल खान, रफीक खां मडावरा, मुबारक खान, साबिर खान, मजीद मंसूरी ललितपुर, जावेद मंसूरी ललितपुर, जमील खान, उमर खान नेहरू नगर, महबूब खान मंसूरी, इस्लाम खान बार, अजीज मंसूरी, मुस्तफा खां मैम्वर, जुनेद मंसूरी मास्टर, जलील मंसूरी बानपुर, नूर मोहम्मद मंसूरी गोविंद नगर, युनुस मंसूरी, मोहम्मद रिजवान बड़ापुरा, आमिर खां बानपुर, सरीफ महरौनी, मुनीर बक्स महरौनी, कुर्बान बाबा, समीर ताज, नमाजी कमानी वाले गोविंद नगर, अब्दुल मोहसिन मंसूरी सदन शाह, उम्मेद खान मंसूरी प्रधान, इमरान खान सिलगन, हुसैन मंसूरी नेहरू नगर, इरफान मंसूरी अजीतापुरा, इदरीश सदन शाह, नसीम खां कलौथरा आदि लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here