शटर काटकर जेवरातों से भरी तिजोड़ी ले गए डाकू

0
363

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

हमीरपुर। सोने की दुकान में डकैती से हमीरपुर में फैली संसनी।डाकूओं नें चौकीदारों को बंधक बनाकर असलहों के बल पर घटना को दिया अंजाम। 5 डाकुओं के गेंग नें शटर काटकर जेवरातों से भरी तिजोड़ी को ले। बताते चलें कि इस चौराहे में दूसरी बार सराफा के यहां हुई है डकैती। पुलिस के आलाधिकारी मौके में जांच में जुटे। सब से खास बात है कि बीच बाजार में स्थित है अली ब्रदर्स की ज्वेलरी की दुकान । इस घटना के बाद व्यापारियों में बहुत ही रोष है क्योंकि पुलिस का पहरा होने के बाबजूद बेखौफ डकैतों ने घटना को अंजाम दिया सदर कोतवाली क्षेत्र के सूफीगंज चौराहे में हुई घटना।पुलिस नें जानकारी दी कि यह घटना 27.12.2022 की तड़के सूफीगंज चौराहा पर अलीब्रदर्स सुनार की दुकान पर अज्ञात द्वारा कटर से दुकान का शटर काटकर चोरी की घटना की सूचना कोतवाली सदर पुलिस को प्राप्त हुई है। सूचना पर तत्काल कोतवाली सदर पुलिस, फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वायड एवं उच्चाधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं, घटना के संबंध में जानकारी एवं सीसीटीवी फुटेज की जांच व घटना की गहनता से जांच की जा रही है। तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here