फर्रुखाबाद धाना शमशाबाद क्षेत्र की नगर पंचायत शमसाबाद के मोहल्ला अकबरपुर दामोदर निवासी दूल्हा सर्वेश यादव की बरात रविवार की देर शाम कस्बे के मोहल्ला तराई के एक गेस्ट हाउस में हुई थी । दुल्हन जनपद हरदोई के थाना हरपालपुर निवासी रिश्तेदार सुखदेव की परिचित थी देर शाम जनपद हरदोई की दुल्हन पूजा एक कार पर सवार होकर 2महिलाये 4पुरुष के साथ गेस्ट हाउस में पहुंची । हिंदू रीति रिवाज के हिसाब से शादी हुई रात में लगभग 12:00 बजे के समय दुल्हन की शादी होने के बाद विदा होकर नगर पंचायत के मोहल्ला अकबरपुर दामोदर में पहुंची दुल्हन ने रात्रि लगभग एक बजे घर के अंदर सभी को चाय पिलाने के लिए जिद की तो परिजनों ने कहा सुबह चाय बनाने को कहकर टाल दिया लेकिन दुल्हन ज़िद्द पर अड़ी रही और घर वालो के लिए रात्रि में ही चाय बना कर घर के लगभग 10लोगों को पिला दी और चाय पीकर सभी परिवार के लोग सो गए लेकिन दूल्हा सनवेश यादव और उसकी मां उर्मिला देवी सुबह तक अचेत अवस्था में लेटे रहे । सुबह के समय दूल्हा की भाबी ललिता के जागने पर दुल्हन और दुल्हन के साथ आये परिजनों को घर से गायब देख हड़कम्प मच गया रात्रि में ही दुल्हन अपने रिश्ते द्वारों के साथ जेबर और कपडे लेकर मौके से फरार हो गई ।मजिया सुखदेव भी साथ में चले गए सुखदेव ने बताया की दुल्हन के परिवार के लोगों ने हमें ढाई घाट पुल के पास रात में ही गाड़ी पर से फेंक दिया । परिजन दूल्हा और दूल्हे की मां को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे और गम्भीर हालत में उपचार हेतु भर्ती कर दिया ।
दूल्हे के बड़े भाई राजेश ने बताया 15 दिन में शादी करने के लिए कहा था और इतना जेवर और पैसा भी घर से चला गया है
थाना अध्यक्ष तरुण सिंह भदोरिया ने बताया मामले की सूचना मिली थी और परिजन ने अभी कोई तैयारी नहीं दी है शादी में माजिया को परिजनों के बताने के बाद थाने में लाए हैं मामले की जांच की जा रही है ।
Also read