रामनगरी की सड़कें वर्ल्डक्लास की होंगी

0
290

अवधनामा संवाददाता

लोगों को परेशानी न हो इसके लिए रामपथ पर तीन शिफ्टों में कार्य कराया जाएगा

अयोध्या । अयोध्या पहुंचे प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि रामनगरी की सड़कें वर्ल्डक्लास की होंगी। लोगों को परेशानी न हो इसके लिए रामपथ पर तीन शिफ्टों में कार्य कराया जाएगा। हर हफ्ते प्रगति की रिपोर्ट ली जा रही है। लोक निर्माण विभाग की बैठक में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ सड़कों के निर्माण कार्य और गुणवत्ता पर चर्चा हुई।
सर्किट हाउस में बैठक के दौरान सांसद लल्लू सिंह, नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्त, बीकापुर विधायक अमित सिंह और रुदौली विधायक रामचंद्र यादव के अलावा भावी मेयर गिरीशपति त्रिपाठी और जिलाधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक के बाद जितिन प्रसाद ने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द रामपथ का कार्य पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकताओं में अयोध्या नगरी में खास महत्व रखती है। हमारी प्राथमिकता सड़कों का निर्माण है। सीएम के जो स्पष्ट निर्देश हैं यह हम लोग सुनिश्चित कराएंगे कि जल्द से जल्द यहां कार्य में जो कठिनाइयां आ रही हैं उनको दूर किया जाए और सड़कों का कार्य पूरी तरह से पूर्ण हो, ताकि ट्रैफिक की समस्या का भी जल्द समाधान हो। लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही चुनाव होगा।
विकास कार्यों का किया निरीक्षण
सर्किट हाउस में बैठक समाप्त होने के बाद लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद सीधे रामलला के दरबार पहुंचे। दर्शन-पूजन करने के बाद मंदिर निर्माण कार्यों का अवलोकन भी किया। इसके बाद उन्होंने रामपथ व जन्मभूमि पथ समेत अन्य पथों पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण भी किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here