श्मशान घाट लेदवा जाने वाली सड़कें गड्ढों में तब्दील

0
29

शोहरतगढ़। श्मशान घाट लेदवा जाने वाली सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी है इसकी वजह से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है।

विकास खण्ड शोहरतगढ़ क्षेत्र के बानगंगा मुख्य नहर बौढ़ारी गांव से श्मशानघाट लेदवा जाने वाली सड़क पर गड्ढे होने की वजह से श्मशानघाट लेदवा शव को पैदल लेकर चलना मुश्किल हो रहा है। और बाइक सवार सड़क के गड्ढों में फंसकर घायल हो रहे हैं सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने की वजह से रिक्शा, साइकिल व अन्य वाहन बड़ी मुश्किल से निकल पाते हैं।

अगर थोड़ा भी बरसात हो जाती है तो गड्ढों में जल जमाव की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। सबसे ज्यादा परेशानी शव को पैदल लेकर श्मशानघाट लेदवा जाना हो जाता है।इस सड़क से बीडीओ, सीडीओ, डीएम, विधायक,सांसद आदि आते जाते हैं फिर भी इस सड़क को देखने वाला कोई नहीं है। इस सड़क से राहगीर तो किसी तरह आ जा रहें हैं लेकिन जब शव को पैदल लेकर नंगे पांव लोग जाते हैं तो उनको सबसे ज्यादा परेशानियां उठानी पड़ती हैं।

शोहरतगढ़ क्षेत्र को लोगों ने इस श्मशानघाट लेदवा जाने वाली जर्जर सड़क जो गढ्डों में तब्दील हो गई है इस सड़क को बनवाने के लिए शासन प्रशासन, विधायक, सांसद, जिलापंचायत , ब्लाक प्रमुख आदि से मांग की है कि क्षेत्रीय लोगों की परेशानियां को देखते हुए यह सड़क बनवाने के लिए शेख़ मोहम्मद आसिम उर्फ नैय्यर, शौकत लाल, रामबृक्ष यादव,अरविन्द भारती, प्रेम जायसवाल, रामकिशोर चौधरी, मोहम्मद जमील खान, यार मोहम्मद, शिवनारायण साहनी,बेचन, अंकित भारती, रमाकान्त यादव, धर्मेंद्र गोस्वामी, जितेंद्र गोस्वामी आदि लोग मांग की है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here