अवधनामा संवाददाता
बदहाल हुई रेलवे कॉलोनी की सड़कें, लोग परेशान।
चोपन/ सोनभद्र- स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर से लेकर रेलवे कॉलोनी की सड़कें बदहाल हो गई हैं, लेकिन इसके बावजूद इनका निर्माण नहीं किया जा रहा है। जबकि पिछले कुछ महीने पहले धनबाद मंडल रेल प्रबंधक ने रेलवे स्टेशन क्षेत्र का निरीक्षण करने के दौरान रेलवे परिसर व कॉलोनियों की सड़कों के सुधार के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए थे, किंतु अब तक इनका सुधार अथवा नया निर्माण शुरू नहीं हुआ है। रोजाना लोगों को जर्जर सड़कों पर आवागमन में परेशानियो का सामना करना पड़ता है।
जिस सड़क का इस्तेमाल कर कर्मचारी अपने अपने ड्यूटी पर जाते हैं उन सड़कों का हाल बद से बद्दतर हो चुकी है जहाँ दिन में अगर सावधानी से न चले तो पैर में मोच आना कोई बड़ी बात नहीं हैं वहीं रात का आलम क्या होगा। गौरतलब हो कि चोपन जक्शन होने की वजह से यहाँ पर रेलवे अपने कर्मचारियों को लेकर तनिक भी संजिदा नहीं दिखती रेलवे के कई कालोनियों का हाल बहुत ही बद्दतर हो चुकी है जहाँ साफ सफाई के नाम पर सिर्फ और सिर्फ कागजी खानापूर्ति की जा रही है रेलवे क्वाटरों के चारों तरफ झाड़ झंखाड़ उगे हुए हैं नालियाँ बजबजा रही हैं सड़क अपने हाल पर आंसू बहा रहा है परन्तु कोई भी जिम्मेदार इसको लेकर गंभीर नही है। वहीं सुत्रों की माने तो रेलवे के द्वारा साफ सफाई को लेकर अच्छा खासा बजट दिया जाता है परन्तु स्थानीय रेलवे अधिकारियों की मिलीभगत से सिर्फ कोरम पूरा कर धन का बंदरबांट कर लिया जाता है। बताते चलें कि इन्ही रेलवे कर्मचारियों के अथक परिश्रम का परिणाम है कि इस वर्ष भी धनवाद डिवीजन माल लदान की क्षेत्र में नंबर वन पोजीशन पर है किंतु रेल कर्मचारियों की मूलभूत सुविधाएं प्रयाप्त न मिलना यह एक सोचनीय विषय है बताया जाता है कि रेल कर्मी समस्याओं की बाबत संबंधित विभागों के अधिकारियों को समय समय पर अवगत भी कराते हैं किंतु सुनवाई के नाम पर रिजल्ट शून्य ही रहता है आलम यह है कि चोपन में कार्यरत काफी नये नियुक्ति वाले कर्मचारी रेलवे के क्वाटर में न रहकर प्राईवेट क्वाटर में रहना पसंद कर रहे हैं।
वही जब इस सम्बंध में आईओडब्ल्यू से बात की गई तो उन्होंने बताया कि साफ सफाई से सम्बंधित व्यवस्था को हेल्थ इंस्पेक्टर देखते हैं रही बात सड़क निर्माण की तो बजट के अभाव में कालोनियों के सड़को का निर्माण नही हो पा रहा है परन्तु वर्तमान में बजट के अनुसार कुछ सड़को का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है जिसे जल्द ही करा दिया जाएगा।
नाम न छापने के शर्त पर एक कर्मचारी ने बताया कि कर्मचारियों को गर्मी के दिनों में पानी की समस्या से भी जूझना पड़ता है। कॉलोनियां का मेंटीनेंस कराए जाने को लेकर कई बार शिकायतें की गई, लेकिन हालात नहीं बदले। कॉलोनी परिसर के चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है, लेकिन सफाई कर्मियों की फौज साफ-सफाई करने महीनों नहीं आती है।