अवधनामा संवाददाता
सुल्तानपुर। दबंगों की दबंगई इस कद्र बढ़ गई है कि अब सरकारी सड़कें भी सुरक्षित नहीं हैं। बाकायदा जेसीबी से विधायक निधि से बनी सड़क खोद दी गई। जिससे 25 से अधिक गांव के लोगो का रास्ता अवरुद्ध हो गया। इसकी शिकायत के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।
मामला कुड़वार ब्लॉक क्षेत्र का है। यहां कोटवा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद इरफान ने बताया कि हमारे ग्राम ब्रह्मजीतपुर से अझुई तक जो रोड गई है उसको मोहम्मद जहीर पुत्र हसनैन, कदीर, कौसर, शोएब पुत्र जहीर, हसीब पुत्र हसनैन, मोहम्मद अहमद पुत्र शफीक, कौनैन अशरफ, महबूब पुत्र नसीर ने सारी रोड जेसीबी बुलवा कर खुदवा दिया। जबकि यह रोड पीडब्ल्यूडी व विधायक निधि से बनी थी। हम एसओ के पास भी शिकायत करने गये लेकिन हमारी सुनी नहीं गई। हमने एसडीएम, तहसीलदार, नायाब तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल से फोन से बात कर बताया। डीएम को भी फोन किया लेकिन फोन उठा नहीं। उन्होंने बताया कि हमने 1076 पर भी फोन किया। रास्ते को जेसीबी मशीन से खोद दिया गया जिससे पच्चीसों गांवों के लोगों का आना-जाना बाधित हो गया है। अब अगर हमको घर आना हो तो 8 किमी पैदल चले तो घर पहुंचते हैं। इसकी लिखित शिकायत हमने एडीएम से की है। आज डीएम को दरखास्त देने आया था लेकिन वह मिले नहीं अब हम सोमवार को डीएम से मिलकर दरखास्त देंगे। प्रधान प्रतिनिधि ने यह भी बताया कि सरकारी सड़क खोद दिये पूछने पर दबंग कहते हैं कि आप कौन होते हैं। मेरा आर्डर है कोट से। रोजाना उसमे पक्की कब्र बनवा रहे हैं। जबकि उसमे 32 नंबर तालाब है, 24 नंबर तालाब है और 35ख ग्राम समाज की जमीन है उसको भी खुदवा दिया है।