सड़क हुई जर्जर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

0
110

 

अवधनामा संवाददाता

अतरौलिया,आज़मगढ़। बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के अतरैठ से बाबा पौहारी स्थान होते हुए मखन्हां जाने वाली सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। रोड पर जलजमाव भी हो गया है। ग्रामीणों ने आज ग्राम प्रधान हौसला प्रसाद के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले गंगा प्रसाद ,उमेश सिंह ,शिव प्रकाश, चंद्रभान, श्याम बहादुर, अर्चना प्रजापति, शिखा प्रजापति, जमुना प्रसाद सहित  बाबा पौहारी जाने वाले श्रद्धालुओं ने भी हिस्सा लिया। बता दें कि अतरैठ से पोहरी बाबा होते हुए मखनहां जाने वाली सड़क पूरी तरह  जर्जर हो चुकी है। सड़क लगभग 2 वर्ष पूर्व से टूटकर गड्ढे में तब्दील हो गई है ।गड्ढे में जलजमाव की समस्या भी है जिसके चलते सड़क पर चलने वाले यात्री गड्ढे में फिसल कर के गिर जाते हैं। और चोटिल भी हो जाते हैं। ग्रामीणों की मांग है कि अगर शीघ्र ही सड़क का निर्माण नहीं किया गया तो हम ग्रामीण बुढ़नपुर तहसील पर विरोध प्रदर्शन करेंगे । तथा तहसील में ताला जड़ने का काम करेंगे ।बता दें कि इसकी शिकायत ग्राम प्रधान द्वारा कई बार उच्च अधिकारियों से भी की गई फिर भी सड़क का निर्माण अभी तक नहीं किया गया। इस सड़क से प्रतिदिन लगभग हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा पौहारी का दर्शन करने के लिए आते हैं। सोमवार के दिन बाबा पौहारी स्थान पर भव्य मेला लगता है। जिसमें करीब 10,000 से अधिक श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं। वहीं दो सूफी सन्तों की मजार भी है जहां प्रत्येक बृहस्पतिवार को  मजार पर आसपास क्षेत्र से लेकर के दूसरे जिले के श्रद्धालु भी दर्शन के लिए आते हैं। वही प्रतिदिन स्कूल जाने वाली छात्राओं ने भी आरोप लगाया कि हम लोगों को स्कूल जाने में इस जर्जर मार्ग से काफी समय लग जाता है। कभी-कभी फिसल कर गिर जाते हैं तो चोटिल भी हो जाते हैं। हमारी ड्रेस भी खराब हो जाती है जिसकी वजह से हम स्कूल भी नहीं जा पाते। अगर सड़क समय से बन जाती तो हम लोगों को स्कूल जाने में काफी सुविधा होती कुछ छात्रों ने यह आरोप लगाया कि कोचिंग भी जानी पड़ती है और स्कूल भी जाना पड़ता जिसके कारण इस रोड से हम लोगों को कई बार सफर करना पड़ता है। लेकिन विभाग के अधिकारी इतने लापरवाह है कि सड़क का निर्माण समय से नहीं करा रहे हैं ।जिसके चलते हम यात्रियों को काफी असुविधा हो रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here